पूज्य गुरू जी ने हमें सच-कहूँ के रूप में उपहार दिया है, इसलिए हमें हर घर में सच-कहूँ अखबार लगवाना चाहिए : 45 मैंबर
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। रविवार को डेरा सच्चा सौदा सांझाा धाम मलोट में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा धूमधाम से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में साध-संगत ने भाग लिया और गुरूयश गाया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास गौरख सेठी इन्सां ने पवित्र शाही नारा लगाकर की और उसके बाद विभिन्न कविराजों ने शब्दबानी की व अंत में डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन भी पढ़े गए। नामचर्चा में 45 मैंबर पंजाब बहन राजविंन्द्र इन्सां, रीटा इन्सां, किरन इन्सां व सत्या इन्सां के इलावा 45 मैंबर पंजाब यूथ दीपक इन्सां ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके 45 मैंबर पंजाब राजविंद्र इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू जी ने हमें सच-कहूूँ के रूप में एक उपहार दिया है और इसमें आध्यात्मिक सत्संग, मजलिस के अलावा हर तरह की साफ-सुथरी खबरें आती है। इसलिए हमें हर घर में सच-कहूँ अखबार जरूर लगवाना चाहिए, उन्होंने कहा कि अखंड सिमरन में पूरी साध-संगत को ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि सच्चे सौदे की सेवा भाग्यशाली जीवों को ही मिलती है।
यह भी पढ़ें:– पश्चिम बंगाल में एमएसजी के नाम पर लगी रौनकें
इस अवसर पर जिमेवार सेवादार कुलवंत सिंह इन्सां, ब्लॉक भंगीदास गोरख सेठी इन्सां, 15 मैंबर सतपाल इन्सां (जिम्मेवार), प्रदीप इन्सां, शंभू इन्सां, हरपाल इन्सां (रिंकू), गुरभिंदर सिंह इन्सां, जसविंदर सिंह जस्सा इन्सां, कुलभूषण इन्सां, संजीव भठेजा इन्सां, रमेश इन्सां (भोला), सौरव जग्गा इन्सां के अलावा, कमल इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की जिम्मेवार बहनें रीटा गाबा इन्सां और प्रवीण इन्सां, सेवादार बहन आज्ञा कौर इन्सां, सेवादार संजीव धमीजा के अलावा सच-कहूँ के गौरव इन्सां, मलोट एजेंसी होल्डर अरुण इन्सां, एमएसजी आईटी विंग के अतुल इन्सां मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।