आश्रम को खूबसूरत तरीके से डेकोरेशन कर सजाया गया
कोटा (सच कहूँ न्यूज)। महापरोपकार माह (गुरू गद्दी माह) बूंदी रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम कोटा पर रविवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर साथ संगत द्वारा आश्रम को खूबसूरत तरीके से डेकोरेशन कर सजाया गया। इस मौके पर कोटा सहित बूंदी, केशोराय पाटन, बारां, इटावा, रावतभाटा, झालावाड, पनवाड आदि ब्लॉकों से बड़ी तादाद में साध-संगत पहुंची। साध-संगत के प्रेम के आगे पण्डाल बोना नजर आने लगा। सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार महापरोपकार दिवस की खुशी में पूज्य गुरू डॉ. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाये जा रहे मानवता भलाई के 142 सेवा कार्यों के बारे में साध-संगत को विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रात: 11 बजे से जिम्मेवार भाई ने ‘धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ नारा लगवाकर नामचर्चा प्रारंभ की, जिसमें कविराजों द्वारा सुनाये गये भजनों का साध-संगत मंत्रमुग्ध होकर आनन्द उठाया।
यह भी पढ़ें:– आईटीबीपी ने पहली बार पशु परिवहन विभाग के 64 हेड कांस्टेबलों को पदोन्नत किया
कोटा आश्रम पर आई हुई संगत की सुविधा के लिए सेवादारों द्वारा चारों तरफ माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर आश्रम की शाह सतनामजी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग, कविराज समिति, लंगर समिति, भोजन समिति, पानी समिति, डेकोरेशन समिति, यातायात समिति, नौजवान समिति, बुजुर्ग समिति, सात सुजान बहिनें, आईटी विंग सहित सभी समितियों के जिम्मेवार भाई, बहनों ने अपनी सेवाएं दी। आई हुई साध संगत के लिए प्रसाद एवं लंगर भोजन की व्यवस्था की गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।