आटपाडी (महाराष्ट्र) की साध संगत ने मनाया गुरुमंत्र भंडारा

Maharashtra
Maharashtra: आटपाडी (महाराष्ट्र) की साध संगत ने मनाया गुरुमंत्र भंडारा

MSG डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, आटपाडी

महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज़)। Maharashtra: महाराष्ट्र में एम एस जी गुरुमंत्र भण्डारा माह की नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े उत्साह के साथ साध संगत उपस्थित रही। इस अवसर पर अनुयायियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का गुरुमंत्र माह अति श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरुयश गाकर मनाया। कार्यक्रम का आरंभ कविराजों के मधुर भजनों से हुआ, जिन्होंने समूचे वातावरण को शुद्ध व भक्तिमय बना दिया और सभी के हृदयों को भक्ति भाव से भर दिया। Maharashtra

इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा दरबार से आए जिम्मेवारो ने उपस्थित सभी साध संगत को गुरुजी के उपदेशों का पालन करते हुए समाज हित में शांति और सेवा भलाई कार्यों का संदेश फैलाने के संकल्प को याद करवाया। साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा संचालित 167मानवता भलाई कार्यों को नई गति से करने हेतु संकल्प किया। Maharashtra

इस अवसर पर सिरसा दरबार से आए जिम्मेवार रामपाल इन्सां और साथी जिम्मेवार सांगली से 85 मेम्बर विक्रम इन्सां और आटपाडी से 85 सुदर्शन इन्सां, रुशीस्वामी इन्सां, प्रेमी सेवक स्वानंद विघावे इन्सां, जगन्नाथ लोखंडे इन्सां, जनार्दन करांदे इन्सां और सारी साध संगत ने पुरे उत्साह से गुरूयस गाकर भंडारा मनाया। Maharashtra

यह भी पढ़ें:– Gurugram Fire:: गुरुग्राम के सरस्वती एन्कलेव के औद्योगिक क्षेत्र में लगी भीषण आग