Nepal: नेपाल में बजा राम-नाम का डंका

Nepal News
Nepal News: नेपाल में बजा राम-नाम का डंका

नेपाल (सच कहूँ न्यूज)। Nepal News: पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक रायपूर, नेपाल की साध-संगत ने नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। इसके बाद क्रमवाइज कविराजों ने शब्दवाणी की। नामचर्चा के दौरान मानवता भलाई के कार्य करने का संकल्प लिया। आपको बता दें कि पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए 167 मानवता भलाई के कार्य साध-संगत निरंतर कर रही है। Nepal News

यह भी पढ़ें:– Haryana Punjab Weather News: हरियाणा-पंजाब के मौसम को लेकर अभी-अभी मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट, जल्…