-
साध-संगत ने साहिल इन्सां का दी भावभीनी श्रद्धांजलि
-
25 जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को बांटा पोष्टिक आहार
रतिया। (सच कहूँ/तरसेम सैनी, शामवीर) ब्लॉक रतिया के अथक सेवादार साहिल इन्सां पुत्र अशोक इन्सां (15 मैंबर) की 5वीं पुण्यतिथि पर वीरवार को नामचर्चा घर में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा दौरान पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों, 45 मैंबर जिम्मेवारों, स्थानीय और अलग-अलग ब्लॉकों की साध-संगत ने साहिल इन्सां को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नामचर्चा के दौरान साहिल इन्सां के परिजनों ने 25 जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार वितरित किया व 5 अति गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। नामचर्चा की शुरूआत शहरी भंगीदास मिट्ठू इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा’ लगाकर की। नामचर्चा में कावराजों ने पवित्र ग्रंथों में से शब्दबानी की और अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर साध-संगत को सुनाए गए। इस मौके पहुंचे 45 मैंबर राज कुमार कामरा, 15 मैंबर प्यारे लाल इन्सां ने सेवादार साहिल इन्सां को श्रद्धांजलि देते कहा कि सेवादार साहिल इन्सां ने अपनी जिंदगी मानवता की सेवा में लगाकर रूहानियत में अपना नाम सुनहरी अक्षरों में दर्ज करवा गए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे अथक महान सेवादार, जो मानवता की सेवा करते हैं, वह सदा दिलों में रहते हैं। साहिल इन्सां ने जवान आयु में ही शहीदी का जाम पीकर अपने-आप को मानवता के लेखे लगा दिया। उन्होंंने कहा कि पिता के घर इकलौता बेटा हो, ऊंचा घराना हो, घर में किसी तरह की कोई कमी न हो और ख्याल मुर्शिद की तरफ हो, यह बहुत बड़ी बात है। कुर्बानी शब्द कहना बहुत आसान है लेकिन अपनी कुर्बानी देना बहुत ही मुश्किल है। आज हम ऐसी ही महान शहीद साहिल इन्सां को श्रद्धांजलि भेंट करते हैं। इसके बाद सुखदेव इन्सां कुकडवाली, मास्टर काहन सिंह ने शहीद साहिल इन्सां की जीवनी संबंधी जानकारी दी।
पर्यावरण की सुरक्षा के लिए किया पौधारोपण
साहिल इन्सां के परिजनों ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए नामचर्चा के उपरांत पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधारोपण किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके शहीद 45 मैंबर अशोक ग्रोवर इन्सां यूपी, 45 मैंबर हरदीप इन्सां, 45 मैंबर भीम इन्सां, 45 मैंबर श्याम सुंदर इन्सां, केवल इन्सां 45 मैंबर, 25 मैंबर उत्तम इन्सां, 15 मैंबर बलवंत इन्सां, रजनीश इन्सां, 15 मैंबर शामवीर इन्सां, सतीश मेहता इन्सां, हरपाल हडोली, विजय सोनी इन्सां, डॉ. रोही इन्सां, चन्द्रभान इन्सां, मास्टर काहन सिंह इन्सां, पत्रकार अशोक ग्रोवर इन्सां, अधिवक्ता व पूर्व पत्रकार देसराज कामरा इन्सां, ब्लॉक भंगीदास देवराज इन्सां, उपेन्द्र गोस्वामी, भूवनेश झडंई, ओम् प्रकाश चोपड़ा, ओम प्रकाश सोनी के अलावा, नगरपालिका प्रधान प्रतिनिधि महेश कालू खन्ना, सरदूल सिंह, विजय कुमार मदान, जिम्मेवार सेवादार 25 मैंबर, 15 मैंबर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई और बहनें, यूथ वीरांगनाएं और सुजान बहनें, गांवों, शहरों के भंगीदास और बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।