चंडीगढ़/मोहाली (सच कहूँ/एमके शाइना)। आज चंडीगढ़ और मोहाली जिले के विभिन्न ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में साध संगत ने पहुंचकर गुरु यश गाया गया तथा संत-महात्माओं के पवित्र एवं अनमोल वचनों का पाठ किया। जिम्मेदार सेवादारों ने साध-संगत को मानवीय कल्याण कार्यों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए कहा। ब्लॉक चंडीगढ़ की नाम चर्चा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र चंडीगढ़ में आयोजित की गई। इस नामचर्चा में चंडीगढ़ व आसपास के गांवों व शहरों से बड़ी संख्या में साध-संगत आई। नाम चर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक रणवीर इंसा ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाकर की। इसके बाद कविराज भाईयो ने शब्द लगाए और पवित्र ग्रंथ से संत-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए।
जिम्मेवारो ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरुमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा पक्षियों के लिए पानी और दाना डालने के पवित्र और अनमोल वचनों के बारे में भी बताया कि गर्मी के इन दिनों में अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए कटोरों में पानी कैसे रखें और दाने कैसे डालें। इस अवसर पर 85 मेम्बर मलराज इंसा और संतोष इंसा, अन्य समितियों के सेवादार, गांवों के प्रेमी सेवक और बड़ी संख्या में साध संगत उपस्थित रही।
मोहाली: ब्लॉक मोहाली की साध संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) में गुरु यश गाया गया। प्रेमी सेवक नीरज इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर नाम चर्चा की शुरूआत की। नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध-संगत ने भाग लिया। इस अवसर पर कविराज भाईयो ने ग्रंथो में से भजन लगाए सन्त-महात्माओं के अनमोल वचन साध संगत को सुनाये गये। इस मौके पर शहर के 85 मेंबर चंद्रभान इन्सां व राजिंदर इन्सां, ब्लॉक के गांव-शहर के 15 मेम्बर, गांव व शहर के प्रेमी सेवक व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादर मौजूद रहे। साध संगत को मानवता भलाई कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया
खरड़: ब्लॉक खरड़ के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र में खरड़ की साध-संगत द्वारा ब्लॉक खरड़ की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) की गई। नाम चर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सुनील इंसा ने ईश्वरीय नारा लगाकर की। इस अवसर पर कविराज भाईयो ने शब्दों के माध्यम से गुरु यश गाया । इस अवसर पर 85 मेम्बर भाई कुलवंत इन्सां व बहन कुलविंदर इन्सां, 15 मेम्बर संजीव इन्सां, बृजपाल इन्सां, ब्लॉक के गांवों-शहरों के प्रेमी सेवक और शाह सतनाम जी ग्रीन इस वेलफेयर विंग के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।
डेराबस्सी: गांव त्रिवेदी कैंपस में ब्लॉक डेराबस्सी की साध-संगत द्वारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नाम चर्चा की शुरुआत प्रेमी सेवक सुखबीर इंसा ने ईश्वरीय नारा लगाकर की। इस अवसर पर कविराज भाईयो ने शब्द भजन सुनाए और पवित्र ग्रंथों से संत-महात्माओं के अनमोल वचन सुनाए। नाम चर्चा में शाह सतनामजी ग्रीन इस वेलफेयर विंग के सेवादार, विभिन्न समितियों के सेवादार और बड़ी संख्या में साध संगत शामिल थी।
तिउर: ब्लॉक तिउर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन ब्लॉक तिउर की साध संगत द्वारा किया गया। इस अवसर पर कविराज भाईयो ने शब्दों के माध्यम से राम-नाम का गुणगान किया। नामचर्चा का कार्यक्रम चलाते हुए ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने साध-संगत को बताया कि पूज्य गुरु संत डाॅ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी को इंसान द्वारा चलाए जा रहे मानवतावादी कार्यों में अधिक से अधिक भाग लेना चाहिए ताकि इन कार्यों को और बेहतर तरीके से किया जा सके – विभिन्न समितियों के सेवादार, 15 मेम्बर सुरिंदर इंसान, हरप्रीत इंसान, राम कुमार, रजत इन्सां, गुरमेल इन्सां, गांवों व शहरों के प्रेमी सेवक व अन्य साध संगत उपस्थित थी।
यह भी पढ़ें:– उकलाना व बरवाला में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का हुआ आयोजन