बरनावा (रकम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन महापरोपकार माह (गुरुगद्दीनशीनी माह) रविवार को उत्तर प्रदेश की साध-संगत ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया। पावन भंडारे की नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। विशाल आश्रम साध-संगत से खचाखच भरा हुआ था। इस शुभ अवसर पर आश्रम को भव्य रूप से सजाया गया। इसके साथ ही साध-संगत ने 32 जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें देने सहित साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों के 142 कार्यों को नई रफ्तार दी गई।
पावन भंडारे को लेकर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत में अनुपम श्रद्धा, अद्वितीय विश्वास और अद्भुत जोश व ज़ज्बा देखने को मिला। शनिवार रात्रि से ही शाह सतनाम जी आश्रम में साध-संगत का आना शुरू हो गया, जो कि अनवरत जारी रहा। 11 बजे जब पावन भंडारे की नामचर्चा की शुरूआत से पहले ही पूरा आश्रम साध-संगत से खचाखच भर चुका था। इसके साथ ही आश्रम की ओर आने वाले सभी मार्गों पर जहां तक नजर पहुंच रही थी, साध-संगत का जनसमूह नजर आया। आइयें देखते है विशाल नामचर्चा की झलकियां…
यह भी पढ़े:- महापरोपकार माह: बरनावा आश्रम में उमड़ा जन सैलाब
छाया: सुशील कुमार
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।