भंडारे को लेकर साध-संगत में उत्साह, तैयारियाँ जोरों पर
MSG Bhandara Month: सलाबतपुरा (सच कहूँ/सुरिंदर पाल)। पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह की खुशी में पंजाब की साध-संगत द्वारा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र रूहानी धाम राजगढ़ सलाबतपुरा में नामचर्चा सत्संग भंडारा आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिम्मेदार सेवादारों ने बताया कि 12 जनवरी, दिन रविवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक नामचर्चा सत्संग भंडारा आयोजित होगा। Punjab News
इस अवसर पर सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के तहत भलाई कार्य भी किए जाएंगे। नामचर्चा सत्संग भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं विभिन्न समितियों के सेवादार भी अपनी-अपनी ड्यूटी पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। पावन अवतार माह की खुशी में दरबार में साफ-सफाई के अलावा पंडाल को भव्य रूप में सजाया जा रहा है। साध-संगत की सुविधा के लिए जिम्मेदार सेवादारों द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किए जा रहे हैं। Punjab News
Rajasthan News: केसरीसिंहपुर ब्लाक के सेवादारों की इंसानियत की 177वीं मिसाल!