डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में नामचर्चा का किया आयोजन | Naamcharcha
उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। भुना रोड स्थित एमएससी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र उकलाना में साध संगत ने पावन अवतार माह के उपलक्ष में गुरु महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर भारी तादाद में आसपास के गांव व शहर से साध-संगत ने नामचर्चा में शिरकत की। ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ने साध- संगत को मानवता भलाई के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। Naamcharcha
नामचर्चा में पहुंचे 85 मेंबर सेवादारों ने भी साध-संगत को मानवता भलाई के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां, संजय इन्सां, खुराना इन्सां, अमित इन्सां, कुलबीर इन्सां, चुडिया राम इन्सां, राजेश इन्सां, भीरा इन्सां, रामपाल इन्सां, राकेश इन्सां व समस्त साध -संगत मौजूद रही।
बरवाला की साध – संगत ने पावन अवतार माह के उपलक्ष्य में गाया गुरुयश
हंसी रोड स्थित ब्लॉक बरवाला के एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र में शाह मस्ताना जी के पावन अवतार माह के उपलक्ष में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नाम चर्चा में आसपास के गांव से भारी संख्या में साध- संगत ने शिरकत की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक मास्टर ईश्वर इंसा ने संबोधित करते हुए कहा कि शाह मस्ताना जी ने समाज को इंसानियत के राह पर चलना सिखाया और लाखों जीवों को नाम की अनमोल दात बक्श कर भवसागर से पार किया। Naamcharcha
इस अवसर पर 85 मेंबर सेवादारों ने भी साध-संगत को मानवता भलाई के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मास्टर ईश्वर सिंह इन्सां, सुशील इन्सां, श्यामलाल होकर, धौला इन्सां, पवन हिसार, राजा इन्सां प्रेमी सेवक, ममता इन्सां, बजरंग सोनी इन्सां, अनीता सोनी, सीमा गर्ग, सीमा मेहरा इन्सां, रजनी इन्सां, नीना गुप्ता इन्सां, सुनीता इन्सां, ग्रीन एस सेवादार प्रीती मेहता इन्सां, 85 मेंबर अनिल इन्सां, रमेश इन्सां, सुबे सिंह इन्सां व समस्त साध-संगत मौजूद रही।
यह भी पढ़ें:– पूज्य गुरु जी के ये वचन आपकी जिंदगी में ला देंगे खुशियां