मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी ने नामचर्चा में पहुंचकर शहीदों को अर्पित की श्रधांजलि
- जिला परिषद चैयरमेन प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, जिला पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच धमतान साहिब रँगी राम, पूर्व महिला आयोग सदस्य सुमन बेदी, अमित सरपँच धरौदी ने भी नामचर्चा में पहुंचकर शहीदों को श्रधांजलि दी
धमतान साहिब (सचकहूँ / कुलदीप नैन)। मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहे ब्लॉक धमतान साहिब के शहीद डॉ. परवीन इन्सां, नेत्रदानी अनिल इन्सां, नेत्रदानी राकेश इन्सां, हरिकेश इन्सां, मंगत राम इन्सां के नामित नामचर्चा गांव लोन में आयोजित की गई। नामचर्चा में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ब्लॉक धमतान साहिब के अलावा, धनोरी, नरवाना, उचाना ब्लॉक से भी साध-संगत पहुंची। इस मौके पर शहीद सेवादारो के परिजनों की ओर से 50 जरुरतमन्दो को कम्बल वितरित किए गए।
बता दें कि मानवता भलाई कार्यो में हमेशा अग्रणी रहने वाले गांव खरड़वाल के 4 सेवादारो व लोन से एक सेवादार की 17 जनवरी 2016 को सरसा जाते वक्त एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी , तब से लेकर हर साल इन शहीद सेवादारो की याद में नामचर्चा का आयोजन किया जाता है व पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओ पर चलते हुए मानवता भलाई के कार्य किये जाते है।
शेरसिंह इन्सां ब्लॉक भंगीदास धमतान साहिब ने पवित्र नारा ‘‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’’ बोलकर नामचर्चा की शुरुआत की। इसके बाद कविराजो ने गुरु उत्ते वारगे जो जान नु, लग्गिया निभा गए सरेआम, करिए शहीदा नु सलाम, अज्ज करके दर्श शहीदा दे, तेरे दर ते शीश झुका लिया, चल दिए ओढ़ निभा के सतगुरु के प्यारे, झूठा है ये देश तेरा नही बन्दे प्यारे, आदि चेतावनी प्रथा के शब्द लगाए गए।
नामचर्चा में विशेष तौर पर श्रधांजलि अर्पित करने पहुंचे मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव कृष्ण बेदी, जिला परिषद चैयरमेन प्रतिनिधि कुलदीप रंधावा, जिला पार्षद प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच धमतान साहिब रँगी राम, पूर्व महिला आयोग सदस्य सुमन बेदी, अमित सरपँच धरोदी ने शहीदों को पुष्प अर्पित करके व सिर झुकाकर सजदा करके श्रधांजलि दी।
पूज्य गुरुजी की सोच को आगे बढ़ाने का काम करे – कृष्ण बेदी
कृष्ण बेदी ने पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाते हुए कहा कि इन भाइयो ने अपना पूरा जीवन डेरा सच्चा सौदा के दिखाए मानवता भलाई के कार्यो को करने में लगाया। उन्होंने कहा पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने जो मानवता भलाई के कार्य शुरू किए हुए है, हम सब का फर्ज बनता है कि उन कार्यो को अपने जीवन मे लागू करे। मैं भाग्यशाली हू जो मुझे अपने जीवन मे डेरा सच्चा सौदा से और साध सँगत से जुड़ने का अवसर मिला।
शहीदों की याद में मानवता भलाई के कार्य करना बेमिसाल – रंगी राम
रँगी राम नैन ने भी पवित्र नारा लगाकर इन शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा मैं 20 वर्षो से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ हूं और इन शहीदों के अंदर जो सेवा भावना का जज्बा था वो हर किसी को अपने अंदर जगाना चाहिए। इनकी याद में आज भी साध सँगत जो मानवता भलाई के कार्य कर रही है वो बेमिशाल बात है। जरूरतमंदो की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते थे। इसके अलावा रमेश उचाना, बजीर इन्सां ब्लॉक भंगीदास धनोरी, रमेश इन्सां, धर्मपाल इन्सां धमतान साहिब ने कहा कि इन सेवादारो के साथ सेवा करने का हमे भी मौका मिला।
इन सेवादारो को जब भी और जहा भी कोई जरूरतमंद मिला, ये उसी समय उसकी सेवा के लिए दौड़ पड़ते थे। पूज्य गुरुजी की शिक्षाओं पर अंत समय तक चलते हुए ये सेवादार अपनी ओढ़ सतगुरु से निभा गए इसलिए साध सँगत इन्हें शहीदों का दर्जा देती है। इस अवसर पर 45मेम्बर यूपी रामेश्वर इन्सां, 45मेम्बर हिमाचल दयाचंद इन्सां, दिलबाग इन्सां, रमेश इन्सां उचाना, सुरेश उचाना, राकेश नरवाना, गुरमेल बरटा, कुलदीप नरवाना, परमबीर धनोरी, गुरजीत धनोरी, चंद्रभान खरड़वाल, सतीश खरड़वाल, सोनू खरड़वाल, सुरेंद्र एडवोकेट सहित भारी संख्या में साध सँगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।