सिलवाला खुर्द (सच कहूँ न्यूज)। सिलवाला खुर्द ब्लॉक के गांव सात डीबीएल में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। विनती का शब्द भूपगिरी इन्सां ने बोला। ग्रंथ की व्याख्या भोला सिंह इन्सां ने की। कविराज जोगा सिंह, सरवन, जितेंद्र, दयाराम, सुखप्रीत, उदयसिंह, सोहनलाल, कमलेश, लवप्रीत, हर्षदीप, मनप्रीत, जुगल किशोर, गुरप्रीत ने गुरु का यशोगान किया। नामचर्चा में जिम्मेवार मेजर सिंह 25 मेंबर, ओमप्रकाश, सेवा समिति के सेवादार सुखमन्द्र सिंह, 15 मेंबर संतोख सिंह सहित काफी संख्या में साध-संगत मौजूद थी। ब्लॉक की आगामी नामचर्चा 11 दिसम्बर को अनामी धाम लालपुरा में व 2 जनवरी की नामचर्चा प्रेमी गुरजंट सिंह इन्सां गांव रामपुरा के निवास पर होगी।
गुरु की महिमा का किया गुणगान
टिब्बी ब्लॉक की नामचर्चा प्रेमी गुमानाराम इन्सां के घर सलेमगढ़ मसानी में शुक्रवार को आयोजित हुई। भंगीदास जसवीर इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा शुरू की। विनती का शब्द प्रेमी नायब सिंह इन्सां ने बोला। इसके बाद कविराज रामप्रकाश इन्सां, राकेश इन्सां, धर्मपाल इन्सां, बबलू इन्सां, भरत इन्सां, जगदेव इन्सां, ज्ञान इन्सां, गुमानाराम इन्सां, बीरबलदास इन्सां, सोनू इन्सां, भजनसिंह इन्सां, लखविंद्र इन्सां, जगदेव इन्सां ने शब्दों के जरिए सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। ग्रंथ की सेवा प्रेमी गुरमुख सिंह इन्सां ने की।
अरदास की सेवा प्रेमी बलवंत इन्सां ने की। नामचर्चा में इकबाल सिंह, बलकार सिंह, मनजीत सिंह, हैप्पी इन्सां, महावीर, प्रदीप, बलदेव सिंह, सत्ब्रह्मचारी नगोरा इन्सां, लखवीर सिंह सहित काफी तादाद में साध-संगत मौजूद थी। ब्लॉक की आगामी नामचर्चा 5 दिसम्बर को दर्शनपुराधाम गन्धेली दरबार में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।