शाह सतनाम जी मोक्षपुर धाम बैकुंठपुर में बजा MSG के नाम का डंका

50 बच्चो को स्टेशनरी और खिलौने वितरित

  • साध-संगत ने धूमधाम से मनाया पावन अवतार माह का भंडारा

बैकुंठपुर (छत्तीसगढ़)। शाह सतनाम जी मोक्षपुर धाम बैकुंठपुर मेंं रविवार को साध-संगत ने नशा रूपी दैत्य को जड़ से उखाड़ फेंकने का अनूठा संकल्प लिया। अवसर था डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के 104वें पावन अवतार माह की खुशी में आयोजित स्पेशल जोन स्तरीय नामचर्चा का। इस कार्यक्रम में बैकुंठपुर के आस-पास के विभिन्न ब्लॉकों से भारी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया तथा नामचर्चा में उमड़े साध-संगत के जन सैलाब के आगे प्रबंधन द्वारा किए गए सारे प्रबंध छोटे पड़ गए।

यह भी पढ़ें:– सर्दी ने दिखाए तीखे तेवर, खेतों में जमी बर्फ

 

 

इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने 147 मानवता भलाई कार्यो को रफ्तार देते हुए 50 बच्चों को स्टेशनरी और खिलौने वितरित किए। साथ में क्षेत्र में नशे रूपी दानव को खत्म करने के लिए उपस्थित साध-संगत व शहर वासियों ने डेप्थ मुहिम के तहत अपने दोनों हाथ उठाकर नशे के प्रति लोगों को जागरूक करने और नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आयोजित नामचर्चा को लेकर पूरे पंडाल को साध-संगत द्वारा बड़े ही भव्य तरीके से सजाया गया। पंडाल में बनाई गई फूलों की सुंदर रंगोली सभी के आकर्षण का केन्द्र रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।