4 अप्रैल 2006 को रोड़ी में पूज्य पिताजी ने फरमाया था विशाल सत्संग
ओढां। (सच कहूँ/राजू) 17 वर्ष पूर्व 4 अप्रैल के दिन रोड़ी में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा अपने पावन चरण टिकाने की खुशी में रोड़ी ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा रोड़ी में प्रेमी बीरबल इन्सां के आवास पर धूमधाम से आयोजित हुई। नामचर्चा का लाभ उठाने के लिए काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। नामचर्चा की शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई तदुपरांत कविराजों ने ‘तूं सबकी जिन्दगी है’ ‘कभी तेरे चरणन ना छोड़ेंगे हम’ ‘बदला चुकाएं दाता कैसे प्यार का’ ‘तैथों बंदेया बुराइयां’ सहित अनेक खुशी प्रथाए भजनों एवं कव्वालियों द्वारा गुरुयश गाकर साध-संगत को लाभांवित किया।
यह भी पढ़ें:– युविका 2023: 9वीं के वैज्ञानिक सोच वाले विद्यार्थियों को इसरो देगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
इस अवसर पर प्रेमी सेवक पवन इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह एवं 4 अप्रैल के पावन दिन की समस्त साध-संगत को बधाई दी। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल 2006 को पूज्य हजूर पिता जी ने रोड़ी में विशाल रुहानी सत्संग फरमाया था। सत्संग में पूज्य पिताजी ने 36 हजार 380 लोगों को नाम शब्द की अनमोल दात प्रदान की थी। इसलिए 4 अप्रैल का दिन पूरे रोड़ी ब्लॉक के लिए एक यादगार दिवस है। वहीं उन्होंने डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह में साध-संगत से मानवता भलाई कार्यांे का बढ़-चढक़र गति देने का आह्वान किया।
पवन इन्सां ने साध-संगत से आह्वान किया कि मनमते लोगों की परवाह न करते हुए अपनेे गुरु पर पूर्ण विश्वास रखें। जिसके बाद साध-संगत ने हाथ खड़े कर इलाही नारा लगाकर प्रण लिया। वहीं नामचर्चा के दौरान 85 मेंबर कमेटी के भाई-बहनों ने भी साध-संगत को रुहानी स्थापना माह की बधाई दी। नामचर्चा के समापन अवसर पर समस्त साध-संगत ने ऑडियो के माध्यम से पूज्य पिताजी के पावन वचनों को श्रवण किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।