जाम-ए-इन्सां माह की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित
(सच कहूँ न्यूज) डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह व जाम ए इन्सां गुरु का की खुशी में गांव 16-17 एच में प्रेमी दर्शन सिंह के घर में नामचर्चा आयोजित की गई जिसमें 85 मैबर गुरदीप सिंह, केवल सिंह, किरण इन्सां, बलजिंदर इन्सां और सैंकड़ों की संख्या मे संगत उपस्थित रही। 85 मैंबर केवल सिंह ने पूज्य हजूर पिताजी द्वारा चलाए गए 156 मानवता भलाई के कार्यों को करने का आह्वान किया। नामचर्चा की शुरूआत प्रेमी सेवक हरविलास इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर शुरूआत की। विनती का शब्द पवन इन्सां ने बोला। कविराज भाई देवेंद्र इन्सां, सचिन इन्सां, अंग्रेज इन्सां, तरुण इन्सां, लखविंदर इन्सां, मक्खन इन्सां, करणवीर इन्सां, सुखदेव इन्सां और सुखदेव इन्सां ने पवित्र ग्रंथों में से शब्द बोलकर संगत को निहाल किया। इस नामचर्चा में सभी गांवों की 15 मैंबर प्रेमी समितियां उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें:– सचखंड वासी चंद्रमोहन इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित करने उमड़ा जनसैलाब
घड़साना। डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस जाम-ए-इन्सां गुरु का माह रहमो करम दिवस की नामचर्चा का आयोजन स्थानीय नामचर्चा घर में तरसेम ठेकेदार इन्सां की तरफ से किया गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक सेवक प्रेमी संजीव कुमार सोनू इन्सां द्वारा पवित्र नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगाकर की गई। विनती का शब्द रामेश्वर इन्सां द्वारा लगाया गया। कविराज भाईयो द्वारा जमकर गुरु की महिमा का यशोगण किया गया। नामचर्चा पर पहुंची साध संगत को जाम-ए-इन्सां गुरु का की बधाई देते हुए सेवक प्रेमी द्वारा अपने मुर्शीद कामिल द्वारा चलाए गए मानवता भलाई कार्य के
बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि डेरा सच्चा सौदा के डेरा प्रेमी सुख दु:ख में भी मानवता भलाई कार्य करने से पीछे नहीं हटते जिसके चलते हुए इतने काम धंधे के व्यस्त दिनों में भी एक बस कोलायत सेवा कार्य के लिए सेवादारों की भेजी गई। उन्होंने साध संगत को जानकारी देते हुए बताया कि अधिक से अधिक साध संगत को सेवा कार्य केलिए जाना चाहिए। नामचर्चा में दूर दराज से रिश्तेदार, संबंधी व भारी संख्या में साध संगत ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
जैतसर। डेरा सच्चा सौदा स्थापना माह व जामे-ऐ-इन्सां माह की जैतसर ब्लॉक की ब्लॉक स्तरीय विशेष नामचर्चा सुखपाल सिंह इंन्सां के परिवार की ओर से पांच जीबी नाम चर्चा घर में रविवार को आयोजित की गई। कार्यवाही ब्लॉक प्रेमी सेवक हरीश इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर व हेमंत इन्सां ने विनती का शब्द बोल कर शुरू की। इस उपरांत कविराज भाइयों ने गुरूयश गान किया। इस दौरान 85 मेंबर सीता राम इन्सां, राजेंद्र कुमार इन्सां, 85 मेंबर बहनें उषा इन्सां 15 मेंबर, गांव शहर के प्रेमी सेवक, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादार, सुजान बहनें सहित सैकड़ों की तादात में संगत उपस्थित हुई ।
रायसिंहनगर। ब्लॉक की नामचर्चा रविवार को नामचर्चाघर में आयोजित हुई। ब्लॉक प्रेमी सेवक जय नारायण इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर व विनती का शब्द बोल कर नामचर्चा की शुरूआत की। नामचर्चा में मौजूद कविराज ने पवित्र ग्रंथों में से शब्दों के जरिए सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। अंत में ग्रंथ की व्याख्या की गई नाम चर्चा के दौरान भारी संख्या में साध संगत मौजूद थी।
किशनगढ़बास। ब्लॉक किशनगढ़-बास की ब्लॉक स्तरीय घूमती फिरती नामचर्चा रविवार को डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह व जाम-ए-इन्सां गुरू का महिने के उपलक्ष मे कस्बे के तिजारा रोड स्थिति पैराडाईज सी.सै. स्कूल मे आयोजित हुई। नामचर्चा की शुरूवात करते हुए सभी साध-संगत ने धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा का नारा लगाकर व विनती का भजन प्रेमी अमित इन्सां ने बोला। डेरा सच्चा सौदा सरसा दरबार से आए 85 मैंबर भाईयों ने साध-संगत को दरबार की हिदायतों के बारे बताया। इसके बाद सभी साध-संगत को प्रशाद वितरित किया गया।
चूनावढ़। कल्याण भूमि का निर्माण कार्य संपन्न होने पर खुशी में नाम चर्चा करवाई। ब्लॉक एरिया प्रेमी सेवक ने प्रेमी जगसीर सिंह ने विनती का शब्द बोल का नाम चर्चा की शुरूआत की। कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों में से शब्द बोलकर साध संगत को निहाल किया। ग्राम पंचायत की सरपंच निशा चुघ ने बहुत सुंदर ढंग से पार्क व पार्क के बीच में सुंदर ढंग से सड़कें, वृक्ष व बूटे मुख्य गेट को सुंदर ढंग से बनाया गया।
सरपंच की सारी साध संगत व ग्राम वासियों राजकुमार सिडाना, काला सिडाना, मंगा सिंह, अशोक गेरा डॉक्टर जगमीत सिंह, आकाश मेंदीरत्ता, साईं दास खुराना, देवीलाल चाहर, पवन खत्री, नंदलाल गुंबर, बनवारी कालड़ा, जस्सी, अवतार सिंह, सुरजीत सिंह, राजू धवन, 85 मेंबर मास्टर राम दिता, मनीष व 85 मेम्बर बहनें सिमरन कौर, राजवीर कौर, कुलबीर कौर, गांवों के 15 मेंबर समितियों के प्रेमी व बहनें काफी संख्या में थी। राम दिता व मनीस साध संगत को दरबार की हिदायतें बताई। हजूर पिता जी द्वारा चलाए जा रहे मानता भलाई के कार्यों को करने का आवाहन किया।सरपंच निशा चुघ ने सच्चे दाता रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के की प्रशंसा की धन्य ऐसे गुरु जो साध संगत की मानता भलाई के लिए साथ संगत को प्रेरित कर रहे हैं। संगत की समाप्ति के बाद सरपंच निशा चुघ की तरफ से प्रसाद बांटा गया।
खाटलबाना। डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय ब्लॉक द्वारा डेरा सच्चा सौदा के स्थापना महा के अवसर पर गांव कोनी में ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा का आयोजन किया गया। इस ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा में डेरा सच्चा सौदा कमेटी के सदस्य गोकुल इन्सां, सिंगार सिंह इन्सा, ओमप्रकाश इन्सां,ज्योति भारती इन्सां, शालू इन्सां, आरती इन्सांद्वारा डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यो संबंधी जानकारी दी। मैनेजमेंट कमेटी द्वारा समूह साथ संगत को बढ़-चढ़कर मानवता भलाई कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर स्थानीय ब्लाक के प्रेमी सेवक गुरमुख सिंह इन्सां बड़ी संख्या में साथ संगत भी उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।