Maharashtra: बड़े हर्षों उल्लास से फलटन (महाराष्ट्र) की साध संगत ने मनाया गुरुमंत्र भंडारा

Maharashtra
Maharashtra: बड़े हर्षों उल्लास से फलटन (महाराष्ट्र) की साध संगत ने मनाया गुरुमंत्र भंडारा

महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज़)। Maharashtra: मार्च का पवित्र महीना डेरा सच्चा सौदा के इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह महीना उस अनमोल क्षण को दर्शाता है जब लाखों लोगों द्वारा पूजे जाने वाले आध्यात्मिक गुरु को दिव्य शब्दों यानि ‘गुरुमंत्र’ से नवाजा गया था। यह केवल शब्दों का एक साधारण आदान-प्रदान नहीं था; यह दिव्य कृपा और शाश्वत ज्ञान का अवतार था। 25 मार्च 1973 को, बहुत छोटी उम्र में, Saint Dr MSG Insan (संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां) को डेरा सच्चा सौदा, सिरसा में परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज द्वारा ध्यान की सच्ची विधि प्रदान की गई थी। शाह सतनाम जी महाराज और शाह मस्ताना जी महाराज को भी इसी महीने में गुरुमंत्र की अनमोल दात मिली और तीन दिव्य शक्तियां एक हो गईं जिन्हें “MSG” के रूप में भी जाना जाता है। Maharashtra

डेरा सच्चा सौदा की साध संगत इस महीने को एक पर्व के रूप मनाती है। तो इसी क्रम में MSG डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम जी सुखदपुर धाम पिंपरद, फलटन महाराष्ट्र में एम एस जी गुरुमंत्र भण्डारा माह की नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़े उत्साह के साथ साध संगत उपस्थित रही। इस अवसर पर अनुयायियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का गुरुमंत्र माह अति श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरुयश गाकर मनाया। कार्यक्रम का आरंभ कविराजों के मधुर भजनों से हुआ, जिन्होंने समूचे वातावरण को शुद्ध व भक्तिमय बना दिया और सभी के हृदयों को भक्ति भाव से भर दिया। Maharashtra

इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा सिरसा दरबार से आए जिम्मेवारो ने उपस्थित सभी साध संगत को गुरुजी के उपदेशों का पालन करते हुए समाज हित में शांति और सेवा भलाई कार्यों का संदेश फैलाने के संकल्प को याद करवाया। साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा संचालित 167मानवता भलाई कार्यों को नई गति से करने हेतु संकल्प किया। इस अवसर पर सिरसा दरबार से आए जिम्मेवार रामपाल इन्सां और साथी जिम्मेवार और फलटन से 85 मेम्बर रोहित इन्सां, 85 मेम्बर रवि महामुनि इन्सां, प्रेमी सेवक शंकर इन्सां और साध संगत ने उत्साह से गुरूयस गाकर भंडारा मनाया। Maharashtra

यह भी पढ़ें:– Healthy Food: वजन घटाने के लिए घर पर बनाएं प्रोटीन से भरपूर सलाद, स्वादिष्ट और हेल्दी तरीका