जिम्मेवारों ने साध-संगत को मानवता भलाई कार्यों में भाग लेने के लिए किया प्रेरित
- नामचर्चाओं में भारी तादाद में साध-संगत ने की शिरकत
लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) फिरोजपुर रोड पर स्थित नामचर्चा घर गहौर में ब्लॉक लुधियाना की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की और गुुरूयश गाया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास पूर्ण चन्द इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रन्थों से कविराजों ने शब्दवाणी की और साध-संगत को पावन अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। नामचर्चा में पहुंचे जिम्मेवारों ने साध-संगत को डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 147 कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें:– सेवादार पहुंचे जरूरतमंदों के घर उपलब्ध करवाया राशन व गर्म जर्सियां
डेरा सच्चा सौदा में इस माह लगाए जा रहे आंखों के मुफ्त कैंप संबंधी साध-संगत को जानकारी देते कैंप में नर्सिंग और मेडिकल सेवाएं देने के लिए साध-संगत से अपील की गई। 45 मैंबर बहन कृष्णा इन्सां ने सेवा पर जाने और दरबार में नामचर्चा में जाते समय अनुसासन का पालन करने के लिए कहा। इस मौके 45 मैंबर रोकी इन्सां, कृष्णा इन्सां, 25 मैंबर हरीश चन्द्र इन्सां, सोनू इन्सां, देशराज इन्सां, बूटा सिंह इन्सां, 15 मैंबर कृष्ण इन्सां, विक्रमजीत सिंह इन्सां, गुरदीप इन्सां, भंगीदास चरनजीत इन्सां के अलावा सत्तपाल इन्सां, स्वण इन्सां, रंजीत इन्सां सहित गांवों और जोनों के भंगीदास और साध-संगत उपस्थित थी।
5 जरूरतमन्द परिवारों को दिया राशन
सनौर। ब्लॉक सनौर की समंह साध-संगत ने सनौर नामचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा कर गुरूयश गाया। इस मौके बहादर सिंह इन्सां के परिवार द्वारा 5 जरूरतमन्द परिवारों को राशन बांटा गया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास सुखचैन सिंह इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। कविराजों ने पवित्र ग्रंथों की रचना में भजन बोले और संतों-महात्माओं के अनमोल वचन पढ़ कर साध-संगत को सुनाए। इस मौके जिम्मेवार मैंबर अवतार सिंह इन्सां, जरनैल सिंह इन्सां, रिंकू इन्सां, हरमेल सिंह इन्सां, रविन्दर सिंह रवी, अमन इन्सां, सुजान बहनें, बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।