गुहला चीका (सच कहूँ/सतिंदर कुमार) खरौदी नामचर्चा घर में ब्लॉक चीका मण्डी की साध-संगत ने गुरू की महिमा का गुणगान गाकर गुरूगद्दीनशीनी दिवस मनाया। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास सुरेश इन्सां ने पवित्र नारा बोलकर सारी संगत को महापरोपकार माह की पहुंची हुई सारी संगत को बधाई दी। इसके बाद कविराज भाई अमर इन्सां, रंगुराम इन्सां, महगां सिंह इन्सां व अन्य कविराज भाईयों ने भजन बोलकर साध-संगत को मदमस्त कर दिया। ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में जिला कैथल के 25 मैंबर सतपाल इन्सां व चीका मण्डी ब्लॉक की 15 मैंबर कमेटी के सदस्य दीपक इन्सां, हरीश इन्सां, मांगेराम इन्सां, रंगुराम इन्सां, शीशपाल इन्सां व ब्लॉक भंगीदास सुरेश इन्सां की मौजूदगी में उन भाई-बहनों को ईनाम वितरित किए गए जिनका सच कहूँ अखबार के लक्की ड्रॉ में ईनाम निकले थे।
यह भी पढ़ें:– ‘डेरा सच्चा सौदा में पूज्य गुरू जी से मिली इन्सानियत की सेवा करने की प्रेरणा’
प्रेमी श्यामलाल इन्सां को ट्रॉली बैग सच कहूँ की तरफ से दिया गया व भाई रौणकीराम इन्सां, बलकार इन्सां एवं बहन सन्तोष इन्सां को दीवार घड़ी ईनाम के रूप में दी गई। अन्त में प्रेमी हरीश इन्सां द्वारा ‘बन्दे तै की जहान विच्चो खटैया’ शब्द की ग्रन्थ में से व्याख्या की गई। जिसे साध-संगत द्वारा बहुत ही ध्यान से सुना गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।