Gujarat: गुजरात में पावन एमएसजी गुरुमंत्र भण्डारे पर गूंजा रामनाम

Gujarat
Gujarat: गुजरात में पावन एमएसजी गुरुमंत्र भण्डारे पर गूंजा रामनाम

गुजरात (सच कहूँ न्यूज़)। Gujarat: नाम-शब्द, गुरुमंत्र की महानता से जुड़ा यह मार्च का पावन माह डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियो के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी माह में पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज को अपने सतगुरु पूजनीय बेपरवाह शाह मस्ताना महाराज से नाम-शब्द की अनमोल दात प्राप्त हुई और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को भी सच्चे दाता रहबर पूजनीय परमपिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज द्वारा इसी महीने ही नाम-शब्द की अनमोल दात बख्शी गई। Gujarat

इसी खुशी में गुजरात की साध-संगत द्वारा ब्लॉक साबरकांठा, अहमदाबाद, लाकड़िया और सूरत में बड़ी धूमधाम से ‘पावन एमएसजी गुरुमंत्र भण्डारे’ की विशेष नामचर्चाओ का आयोजन किया गया जिसके दौरान कविराजों ने गुरुयश गाकर अपने सतगुरु रहबर की रहमतों का गुणगान किया। इसके साथ ही साध-संगत के प्रति अथाह प्रेम के लिए पूज्य गुरुजी का सहृदय धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जिम्मेवार रामपाल इन्सां ने बताया कि गुजरात में डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 167 मानवता भलाई के कार्यों को पूज्य गुरु जी के पावन मार्गदर्शन में निरंतर किया जा रहा हैं। नामचर्चाओ दौरान उपस्थित साध-संगत द्वारा इन कार्यों को और गति देने का संकल्प लिया गया।

यह भी पढ़ें:– MSG Guru Mantra Bhandara: देश-विदेश में धूमधाम से मनाया एमएसजी गुरु मंत्र भंडारा, देखें झलकियाँ