सरसा ब्लॉक ने 15 परिवारों को राशन व 15 को बांटे कंबल
- साध-संगत से किया आह्वान, ज्यादा से ज्यादा लोगों का नशा छुड़वाएं
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी महा रहमोकर्म माह की खुशी में बुधवार को शाह सतनाम जी मार्ग स्थित गौलछा पैलेस में सरसा ब्लॉक की ओर से मासिक ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में ब्लॉक के बड़ी तादाद में साध-संगत ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें:– ‘सभी परेशानियों का एकमात्र हल है राम-नाम’
नामचर्चा की समाप्ति पर 151 मानवता भलाई कार्यों को गति देते हुए 15 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन व 15 ही असहाय और गरीब लोगों को कंबल वितरित किए। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास कस्तूर सोनी इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर किया। इसके पश्चात कविराजों ने सुंदर भजनवाणी के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया गया। इसके पश्चात उपस्थित साध-संगत को पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षाओं पर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत की ओर से किए जा रहे 151 मानवता भलाई कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
नशा छुड़वाने का किया आह्वान
साथ ही साध-संगत को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा डेप्थ मुहिम के तहत अधिक से अधिक लोगों का नशा छुड़वाने के लिए भी साध-संगत से आह्वान किया गया। ताकि नशा मुक्त समाज के संकल्प को पूरा किया जा सकें। इसके पश्चात पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। जिसे उपस्थित साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया।
अंत में प्रसाद बांटकर नामचर्चा का समापन किया गया। बाद में ब्लॉक के फूड बैंक से 15 जरूरतमंदों को एक-एक महीने का राशन व 15 लोगों को कंबल वितरित किए गए। राशन वितरण कार्य में आर्थिक सहयोग शेरचंद पुजारा की ओर से किया गया। जिन्होंने सचखंडवासी शरीरदानी पुष्पा पुजारा इन्सां की याद में जरूरतमंदों की सहायता की। वहीं कंबल वितरण में भीम सिंगला के परिवार की ओर से मदद की गई। इस मौके पर ब्लॉक कमेटी के सभी सेवादार व साध-संगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।