कालांवाली की नौजवान समिति की सेवा अति सराहनीय : मुकेश इन्सां
ओढां, राजू। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव गदराना में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र सतनामपुर धाम में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। ये नामचर्चा मंडी कालांवाली निवासी प्रेमी सुरेन्द्र इन्सां (दोधी) की ओर से उनके बेटे करणदीप इन्सां के विदेश जाने की खुशी में रखवाई गई थी। नामचर्चा में काफी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। नामचर्चा की शुरुआत बेनती भजन के साथ हुई जिसके कविराजों ने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा गुरुयश गाया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने इलाही नारे के साथ समस्त साध-संगत का नामचर्चा में पहुंचने पर स्वागत किया। Sirsa News
उन्होंने कहा कि हमें पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए सेवा, सुमिरन व मानवता भलाई कार्यों को बढ़-चढ़कर गति देनी है। उन्होंने साध-संगत से अपने-अपने गांवों की सुमिरन रिपोर्ट हर रोज भेजने की बात कहते हुए कहा कि किए गए मानवता भलाई कार्यों की फाइल बनाकर उन्हें सौंपे। वहीं उन्होंने मंडी कालांवाली की नौजवान समिति द्वारा अभियान चलाकर पार्कों में पौधारोपण व उनकी देखरेख करने, पक्षियों के लिए चोगे-पानी का प्रबंध करने तथा अन्य मानवता भलाई कार्यों को गति देने पर उनकी सराहना की। Sirsa News
नौजवान समिति को पूज्य गुरु जी का पावन स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया
इस दौरान नौजवान समिति को पूज्य गुरु जी का पावन स्वरूप भेंट कर सम्मानित किया गया। नौजवान समिति के जिम्मेवार सेवादार बंटी इन्सां ने अपने संबोधन में कहा कि पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए नौजवान समिति का पूरी साध-संगत बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही है। वहीं नामचर्चा के दौरान प्रेमी सुरेन्द्र इन्सां के परिवार की तरफ से 5 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। इस दौरान प्रेमी ओमप्रकाश इन्सां कालांवाली ने बंदे से रब्ब ग्रंथ से संत-महापुरुषों के अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। नामचर्चा के समापन पर प्रेमी सुरेन्द्र इन्सां ने नारे के साथ समस्त साध-संगत का आभार व्यक्त किया। Sirsa News
Sirsa News : 3 गाडिय़ों में सवार होकर आए एक दर्जन लोग, किया 3 लोगों पर जानलेवा हमला!