फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। हिसार रोड स्थित नामचचर्चा घर में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा के दौरान साध-संगत ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास अमर चंद इन्सां ने पवित्र नारा लगाकर की। नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों (Betterment of Humanity) के तहत पक्षियों के लिए सकोरे लगाने, जरुरतमंद परिवारों को राशन देने आदि के कार्यों के तहत राशन व सकोरे बांटे गए।
नामचर्चा के दौरान कविराजों ने भजनों के माध्यम से कविराजों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। नामचर्चा के दौरान साध-संगत को संबोधित करते हुए ब्लॉक जिम्मेवार लक्ष्मण अरोड़ा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा 139 मानवता भलाई कार्य किए जा रहे है। इसी कड़ी के तहत 40 परिवारों को एक माह का राशन भी बांटा गया। उन्होंने बताया कि साध-संगत द्वारा मानवता भलाई कार्य (Betterment of Humanity) किए जा रहे है।
लक्ष्मण अरोड़ा ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं गर्मी के मौसम के मद्देनजर बेजुबान पक्षियों की सुध लेते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई जा रही पक्षी उद्धार मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मिट्टी के कसोरे साध-संगत में नि:शुल्क बांटे गए।
इस दौरान डेरा श्रद्धालुओं ने हाथ खड़े कर कसोरों में नियमित रूप से पानी व दाना डालने का संकल्प लिया। नामचर्चा के दौरान पवित्र ग्रंथ में पढ़कर साध-संगत को अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। नामचर्चा समाप्ति के बाद साध-संगत को प्रसाद भी वितरित किया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।