अपने गुरु पर दृढ़ विश्वास को लेकर बोले डेरा प्रेमी, हम भी तेरे थे, तेरे हैं और तेरे ही रहेंगे
धमतान साहिब। (सच कहूँ/कुलदीप नैन) एक तरफ नया साल शुरू हुआ, साथ ही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का जन्म माह शुरू हुआ और इन सब खुशियों के बीच जब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा साध-संगत के नाम लिखी गई 13वीं चिट्ठी 1 जनवरी को आयोजित नामचर्चा में साध-संगत के बीच पहुंची तो साध-संगत की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रह। अपने प्रीतम प्यारे की चिट्ठी पाकर साध-संगत खुशी से फूले नहीं समाई। चिट्ठी में पूज्य गुरु जी ने अपने सतगुरु पर दृढ़ विश्वास रखने का और सभी देशवासियों को कोरोना से बचने का आह्वान किया है।
आइए सुनते हैं साध-संगत के पूज्य गुरुजी की चिट्ठी के बारे में विचार
पूज्य गुरुजी ने सबकी जायज मांग पूरी करने के वचन शाही पत्र में किए हैं तो हम सबकी तो एक ही जायज व सबसे बड़ी मांग है सतगुरु जी, आप जल्दी से जल्दी परमानेंट देह रूप में साध-संगत के बीच आओ जी। ताकि हम आपके मार्गदर्शन में समाज भलाई के कार्यों को दोगुने जोश के साथ करते रहे। हमें विश्वास है, जल्दी ही पूज्य गुरुजी साध-संगत की ये मांग सुनेंगे और शाही स्टेज पर विराजमान होकर साध-संगत को खुशिया बख्शेंगे।
-दलेल इन्सां, 15मेम्बर
जैसा कि पूज्य गुरुजी ने चिट्ठी के माध्यम से फरमाया है कि हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे। तो हम सब साध-संगत भी पूज्य गुरु जी से वादा करते हंै कि हे सतगुरु जी, हम तेरे थे, तेरे हंै और तेरे ही रहेंगे। हमें अपने सतगुरु पर पूर्ण विस्वास हैं। आप जी हमेशा हम पर आशीर्वाद बनाये रखे जी।
-ओमप्रकाश इन्सां, धमतान साहिब
पूज्य गुरुजी हमारे लिए समय-समय पर जो चिट्ठी के मध्यम से रूहानी सन्देश भेजते है, हम उसका देन कभी नहीं दे सकते। पूज्य गुरुजी ने चिट्ठी के माध्यम से जो वचन किए हैं, सारी साध-संगत उन पर फूल चढ़ाएगी। पूज्य गुरुजी ने डेप्थ मुहिम को सफल बनाने के लिए एक बार फिर से वचन किए हैं, हम इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग करेंगे।
-शीशपाल इन्सां, खरड़वाल
1 जनवरी तो वैसे ही डेरा श्रद्धालुओं के लिए त्यौहार की तरह होती है क्योंकि इस दिन पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का अवतार माह शुरू होता है और दूसरी ओर शाही पत्र के माध्यम से पूज्य गुरुजी ने जो अनमोल वचनों की खुशियां बख्शी हंै, उसका लिख बोलकर वर्णन नहीं किया जा सकता। आज हर कोई मस्ती में नाच रहा गा रहा है और हमें लगता है जल्दी ही एमएसजी गुरुजी हमारी इन खुशियों को हमारे बीच आकर हजारों गुना बढ़ाएंगे
-शेरसिंह इन्सां, सूझवान
पूज्य गुरुजी ने जिस तरह चिट्ठी में लिखा है कि हम देह रूप में आकर अपने बच्चों को वचन करेंगे तो ये सुनकर हमारी खुशी कई गुना बढ़ गई है। सभी साध-संगत व सेवादार अर्ज करते हंै कि हम ज्यादा से ज्यादा नशेड़ी लोगों को राम-नाम से जोड़कर डेप्थ मुहिम में योगदान दे सकें।
-विजय इन्सां, धमतान साहिब
पूज्य गुरुजी का हर कदम हर पल मानवता व सृष्टि भलाई के लिए होता है। चिट्ठी के माध्य्म से भी पूज्य गुरुजी ने कोरोना से सतर्क रहने के वचन फरमाए हैं। हम सभी उनके द्वारा किए वचनों का पालन करेंगे। सभी साध-संगत गुरुजी के वचनानुसार मास्क का प्रयोग जरूर करें। कोरोना से बचने के लिए ईम्यूनिटी पॉवर बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करने की सीख दी है, हम उसका पालन करेंगे।
-राजीव इन्सां, खरड़वाल
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।