धमतान साहिब में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन
धमतान साहिब। (सच कहूँ/कुलदीप नैन) रविवार को ब्लॉक धमतान साहिब की ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन स्थानीय नामचर्चा घर मे हुआ, जिसमें ब्लॉक के लगभग सभी गाँवो से सैकड़ों की संख्या में पहुंची साध-संगत ने भाग लिया और गुरूयश गाया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास शेरसिंह इन्सां ने पवित्र नारा ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। विनती का शब्द प्रेमी रणबीर इन्सां ने बोला। इसके पश्चात कविराज भाइयो ने नफरत से दामन बचाते चलो प्रेम के गुण गीत गाते चलो, गुरु पास रहे या दूर रहे नजरो में समाए रहते है, साड़ चंदन को बना रहा कोयले, बहुत देर से जीव मालिक से बिछुड़ा, घर जाते जाते बहुत देर करदी भजनों के माध्यम से गुरूमहिमा का गुणगान किया।
यह भी पढ़ें:– टॉप ऑर्डर बिखरने के बाद केएल राहुल ने लगाया अर्धशतक
अंत में ईस्वर इन्सां द्वारा ग्रन्थ में से पूज्य हजूर पिताजी के अनमोल वचन पड़कर सुनाए गए, जिसे साध सँगत ने ध्यानपूर्वक सुना। ब्लॉक भंगीदास शेरसिंह इन्सां ने सेवा की बक्शीश को लेकर पूज्य हजूर पिताजी के वचन सुनाते हुए कहा कि हजूर पिताजी के रहमोकर्म के बिना नाम भी नही मिल सकता, सेवा मिलनी तो बहुत दूर की बात है। इसलिए हजूर पिताजी के वचनानुसार सभी सेवादार दीनता नम्रता से सेवा करे व ब्लॉक को आगे बढ़ाने में सहयोग करे। इस मौके पर 15 मेंबर दलेल इन्सां, मुकेश इन्सां, कृष्ण इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, सूबे सिंह इन्सां, रामेश्वर इन्सां, तेजा इन्सां, किशन लाल इन्सां, भीरा इन्सां, सुखदेव इन्सां सहित सभी समितियो के जिम्मेवार व साध सँगत मौजूद रही।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।