कुष्ट आश्रम व मूक बधिर विद्यालय में जरूरतमंदों को बांटें गर्म वस्त्र
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में गत दिवस शाह सतनाम जी छात्र महाविद्यालय में नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस दौरान पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए महाविद्यालय के छात्रों व बटर लाईन ब्लॉक के सदस्यों ने क्लाथ बैंक की स्थापना की एवं जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने कुष्ट आश्रम व मूक बधिर विद्यालय में जाकर जरूरतमंदों को कम्बल व गर्म कपड़े वितरित किए। भंगीदास राहुल ग्रोवर इन्सां ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का इलाही नारा लगाकर नामचर्चा की शुरूआत की। इसके पश्चात कविराजों ने विनती बोली व भक्तिमय भजनों के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। नामचर्चा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिलावर इन्सां ने कहा कि हम सभी को पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। नामचर्चा में छात्र अमन, शुभम, संदीप, वंश, पंकज, सचप्रीत इन्सां आदि ने शब्द गाकर कुल मालिक का गुणगान किया। नामचर्चा में सहायक प्रोफेसर राहुल इन्सां ने पवित्र ग्रंथ की सेवा दी। इस नाम चर्चा के मौके पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ सदस्य और छात्र उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।