आगामी 12 मार्च को गांव बरनावी में होगी ब्लॉक की अगली नामचर्चा, साध-संगत से 28 फरवरी को सिरसा में होने वाले पावन भंडारे में बढ़चढ़कर पहुंचने का आह्वान
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन (गुरुगद्दी नशीनी माह) महा-रहमोकरम माह फरवरी के चतुर्थ रविवार की नामचर्चा क्षेत्र के गांव डुढार में प्रेमी सेवाराम प्रधान के आवास पर धूमधाम से आयोजित की गई।
यह भी पढ़ें:– पाकिस्तान Media पर छाया ‘आशीर्वाद माओं का’ भजन
नामचर्चा का शुभारंभ पवित्र नारे ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ हुआ। इसके उपरांत नामचर्चा में पहुंचे सोमपाल इन्सां, आत्माराम इन्सां, रवि इन्सां, धर्मपाल इन्सां, बालिस्टर इन्सां, संजीव इन्सां, ऋषिपाल इन्सां, भीमसिंह इन्सां, जतिन इन्सां, पारिक इन्सां, सुनील इन्सां, संदीप इन्सां व शिवकुमार इन्सां आदि कविराज भाइयों ने अपने मधुरकंठ से भजन बोलकर साध-संगत को भाव-विभोर कर दिया। नामचर्चा में पहुंचे 45 मेंबर भाइयों ने साध-संगत से आगामी 28 फरवरी को सिरसा में आयोजित होने जा रहे पावन भंडारे में बढ़चढ़कर पहुंचने का आह्वान किया। नामचर्चा का संचालन 15 मेंबर पूरण चंद इन्सां ने किया। ब्लॉक की अगली नामचर्चा आगामी 12 मार्च को क्षेत्र के गांव बरनावी में आयोजित की जायेगी। नामचर्चा में आसपास व दूरदराज से साध-संगत ने भाग लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।