अगस्त छाई बहार कि इसमें आए सिरजनहार..

Naamcharcha
Naamcharcha: अगस्त छाई बहार कि इसमें आए सिरजनहार..

एमएसजी पावन भंडारे की खुशी में नामचर्चा का आयोजन

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: डेरा सच्चा सौदा के गद्दीनशीन पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पवन अवतार महीना एमएसजी भंडारे के रूप में ब्लॉक जाखल के गांव चांदपुरा में धुमधाम से मनाया गया। ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) में साध संगत ने श्रद्धा व उल्लास के साथ भाग लेकर पूज्य गुरु जी के इस अगस्त महीने में अवतार धारण करने की खुशी को व्यक्त करते हुए एक दूसरे को बधाइयां दी।

जानकारी के अनुसार गांव चांदपुरा के मानवता भलाई केंद्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक विशाल नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया जिसमें आसपास के गांव से सैकड़ो की तादाद में साथ संगत ने भाग लिया। नामचर्चा कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेन्द्र इंसां ने किया। जबकि कविराज भाइयों ने पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी को व्यक्त करते सुंदर-सुंदर भजन गायन कर उपस्थित संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया। जाखल के मानवता भलाई केंद्र में गांव की समूह संगत ने एकत्रित होकर गुरूघर को रंगोलीयां बनाकर सजाया था। जिसमे पहुंच कर साध संगत ने एमएसजी पावन भंडारे की खुशी को व्यक्त किया।

Naamcharcha

नामचर्चा (Naamcharcha) के अंत में मेजर सिंह चांदपुरा ने डेरा सच्चा सौदा से प्रकशित ग्रंथ पढ़कर सुनाया। नामचर्चा की समाप्ति पर गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। नामचर्चा के दौरान हरियाणा 85 मेंबर हरदेव कुमार इन्सां, 85 मेंबर सोनू कुमार इन्सां, 15 मेंबर जनटा इन्सां, मंजीत इन्सां, कृष्ण इन्सां, अमृत ग्रेवाल, काला ग्रेवाल, सरपंच प्रीतिनिधि सोदागर ग्रेवाल, कश्मीर सिंह, देवेन्द्र कक्कड़, सतीश कुमार शर्मा, चंद प्रेमी, शामलाल, तरुण, बोवी बिंदल, देशराज गर्ग, चिमन हलवाई, तरसेम यादव, बलवंत ग्रेवाल, सुरेश शक्करपुरा, सोहन लाल, महेन्द्र सिधानी, जगतार नंबरदार, रामफल तलवाड़ा, बलदेव सिंह, जंग सिंह, इत्यादि ने भाग लिया वहीं पर डेरा सच्चा सौदा की ओर से बनी समितियां ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए खुशी का इजहार किया।

यह भी पढ़ें:– Jakhal Railway Station: जाखल रेलवे जंक्शन पर सुविधाओं का अभाव..