भारी तादाद में साध संगत ने की शिरकत | Ratia News
रतिया (सच कहूँ/तरसेम सैनी)। Ratia News: ब्लॉक रतिया स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र में रविवार को नामचर्चा का आयोजन सुबह 9 से 11 बजे तक किया गया। जिसमे भीषण गर्मी के बावजूद बड़ी तादाद में गांव शहर से साध-संगत ने शामिल हो कर प्रभु भक्ति का आनंद उठाया। नामचर्चा (Naamcharcha) का आगाज ब्लॉक प्रेमी सेवक देवराज इंन्सा ने पवित्र शाही नारा धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगा कर बिनती भजन के साथ नामचर्चा की शुरूआत की।
इसके पश्चात नामचर्चा में पहुंचे कविराज साजी जगपाल इंसा महेंद्र इंन्सा, मोहित इंन्सा, अमन इंन्सा, निर्मल इंन्सा, प्रिंसिपल विजय चौहान, सुरेंद्र ठक्कर, गोरा इंन्सा ने अपनी मधुर शब्द वाणी में पवित्र ग्रंथों के माध्यम से भजनों का गुणगान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जिसे साध-संगत ने पूरी श्रद्धा के साथ श्रवण किया। इस मौके पर नामचर्चा में 15 मैंबर प्यारे लाल इंन्सा ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा के द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के बारे में साध-संगत को अवगत करवाया व इन कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। Ratia News
उन्होंने कहा कि गर्मियों के इस मौसम में सभी साध-संगत अपने घरों और दुकानों के आसपास पक्षियों और बेजुबान जानवरों के लिए पीने के पानी का पूरा-पूरा प्रबंध करे ताकि कोई भी पशु-पक्षी इस भीषण गर्मी में पानी की कमी के कारण प्यासा न मरे। अंत में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा के वचनों को ओडियो द्वारा साध संगत को सुनाए गए। नामचर्चा (Naamcharcha) की समाप्ति पर 10 मिनट सुमिरन कर प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर 85 मेंबर के सदस्य, 15 मैंबर कमेटी के भाई बहन, एमएसजी आइटी विंग एवं,शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य, बजुर्ग पानी समिति, सुजान बहने व साध संगत उपस्थित रही। Ratia News
यह भी पढ़ें:– Weather Forecast: कानों में गूंजेगी बादलों के गरजने की आवाज, भयंकर बारिश के आसार, मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट