Auckland News: ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में गूंजा शाह सतनाम, शाह सतनाम!

Auckland News
Auckland News: ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में गूंजा शाह सतनाम, शाह सतनाम!

न्यूजीलैंड (सच कहूँ न्यूज)। पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) की साध संगत द्वारा नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में बड़ी संख्या में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर कमेटी के सदस्यों व साध संगत ने शिरकत की। Auckland News

इस अवसर पर कविराज भाइयों ने मधुर वाणी में भजन गाए तथा साध संगत को पावन अवतार माह की बधाइयां दी। तत्पश्चात पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रिकार्डिड वचन एलईडी पर चलाए गए, जिन्हें संगत ने ध्यान पूर्वक सुना। ब्लाक के जिम्मेवारों ने साध संगत को पूज्य गुरुजी द्वारा चलाए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि साध संगत व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर कमेटी के सेवादारों द्वारा न्यूजीलैंड में रक्तदान, पौधारोपण, सफाई अभियान इत्यादि मानवता भलाई के अनेकों कार्य किए जा रहे हैं तथा वर्ष 2025 में इन कार्यों को और अधिक गति दी जाएगी। नामचर्चा दौरान उपस्थित साध संगत ने गुरुमंत्र (नाम शब्द) का सिमरन किया। Auckland News

हिमाचल प्रदेश 85 मेंबर दयाचंद इन्सां सचखंड जा विराजे, बेटियों और पुत्रवधुओं ने दिया अर्थी को कंधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here