लांगरी सचखंडवासी गुरदीप सिंह इन्सां की पुण्यतिथि पर नामचर्चा

Sirsa News
लांगरी सचखंडवासी गुरदीप सिंह इन्सां की पुण्यतिथि पर नामचर्चा

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। ब्लॉक रामपुरथेड़ी के गांव संतनगर से डेरा सच्चा सौदा के हैड लांगरी रहे सचखंडवासी गुरदीप सिंह इन्सां के नमित श्रद्धांजलि नामचर्चा का आयोजन डबवाली-जीवन नगर स्टेट हाईवे स्थित ढाणी लांगरी निर्मल सिंह इन्सां पर किया गया। जिसका शुभारंभ चक्कां ब्लॉक के प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां ने धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा इलाही नारा लगाते हुए किया। जिसके उपरांत कविराजों ने चेतावनी प्रथा भजन बोलकर उपस्थित साध संगत को अपनी सांसारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए राम नाम के सुमिरण करते रहने के लिए प्रेरित किया। Sirsa News

इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा सरसा से नामचर्चा में पहुंचे लांगरी गुरचरण सिंह इन्सां व काला सिंह इन्सां ने बताया कि सचखंवासी गुरदीप सिंह इन्सां डेरा सच्चा सौदा के अनथक सेवादार थे। जिन्होंने अपने पूरे जीवनकाल डेरा सच्चा सौदा की मयार्दानुसार इन्सानियत की सेवा में लग्र, निष्ठा व निस्वार्थ भाव से करते रहे और अपने परिवार को इन्सानियत के दर से जोड़ा जो आज भी समर्पण भाव से सेवा में लगा है। जिसके बाद बंदे से रब पवित्र ग्रंथ के अनमोल वचनों को पढ़कर साध संगत को लाभान्वित किया और अरदास विनती के साथ नामचर्चा का समापन हुआ।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक सुचा सिंह इन्सां व राजाराम इन्सां, लांगरी गुरचरण सिंह इन्सां, काला सिंह इन्सां, निर्मल सिंह इन्सां, ब्लॉक रामपुरथेड़ी व चक्कां के जिम्मेवार, प्रेमी समितियों के सेवादार, गांव प्रेमी सेवक व साध संगत मौजूद रही। Sirsa News

Sirsa News: माधोसिंघाना में पहली बार लगेगा किसान मेला! 500 किसान होंगे सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here