Meerut Naamcharcha: मेरठ (सच कहूँ/रकम सिंह)। मेरठ (रकम सिंह)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र, लखवाया मेरठ कैंट में जिला स्तरीय नाम चर्चा का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें जनपद मेरठ के समस्त ब्लॉकों के जिम्मेदारों द्वारा भाग लिया गया।
इस अवसर पर कविराज भाइयों द्वारा ग्रंथ में से पढ़कर भजन वाणी के माध्यम से राम नाम का गुणगान किया गया। उत्तर प्रदेश के जिम्मेदार 85 मैंबर राम कुमार इन्सां द्वारा आश्रम की ओर से चल रहे मानवता भलाई के कार्यों को विस्तार के साथ साध-संगत को समझाया गया। साथ ही साध-संगत को मानवता भलाई के 159 कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया गया। Meerut News
उल्लेखनीय है कि संत एमएसजी द्वारा साध-संगत को नशों, बुराइयों एवं बुरी आदतों से बचाने हेतु ब्लॉक की 4 एवं सप्ताह में दो सप्ताहिक नाम चर्चा करने का आह्वान किया गया है। इसी के मद्देनजर साध-संगत समय-समय पर नामचर्चाओं का आयोजन करती रहती है और ज्यादा से ज्यादा मानवता भलाई के कार्यों में हिस्सा लेती रहती है।
इस मौके पर 85 मैंबर बहन सीमा इन्सां एवं बबली इन्सां द्वारा साध-संगत से अधिक से अधिक पूज्य पिताजी के लाइफ चेंजिंग वचनों की एल सी वी अपने अपने फोनों पर लगवाने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे साध-संगत अपनी सुविधा अनुसार किसी भी समय पूज्य पिताजी के अनमोल वचनों का लाभ उठा सके। साध-संगत को एकता बनाए रखने एवं अपने सतगुरु जी के प्रति दृढ़ विश्वास रखना के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने में 15 मैंबर रविंद्र इन्सां, राकेश इन्सां, विपिन इन्सां, धर्मपाल इन्सां, दिनेश इन्सां ,अनुज इन्सां, राजेंद्र इन्सां, रामेंद्र इन्सां,जसवंत इन्सां, टिंकू इन्सां आदि द्वारा सहयोग किया गया। Meerut Naamcharcha
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Tourism: राजस्थान पर्यटन का दुनिया में बढ़ता क्रेज़