सरसा (सुशील कुमार)। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पाक पवित्र अवतार माह देर रात जैसे ही 12 बजे के बाद नववर्ष के साथ खुशियां लेकर आया पूरे विश्व में करोड़ों अनुयायियों का जश्न सुनाई देने लगा। आतिशबाजियों व ढ़ोल नगाड़ों की गूंज मुर्शिद-ए-कामिल के इस जनवरी माह में पवित्र अवतार धारण करने पर उनका स्वागत कर रही थी। इस मौके पर डेरा श्रद्धालुओं के चेहरे पर एक अद्दभुत तरीके का जलाल देखने को मिल रहा था। हर कोई अपनी खुशी का इजहार नाच गाकर करता दिखाई दिया।

अगर बात करें शाह सतनाम जी धाम, सरसा की तो देर रात कड़ाके की ठंड में साढ़े 11 बजे से ही साध संगत का आना बड़े पैमाने पर शुरू हो गया था। इस मौके पर विभिन्न राज्यों से पहुंचे डेरा श्रद्धालु परम्परांगत परिधान के साथ भारतीय सांस्कृति की एक अनूठी छाप छोड़ रहे थे। इतना ही नहीं इस मौके पर बहनों और भाइयों द्वारा पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के अवतार माह के आगमन पर ढ़ोल नगाड़ों के साथ जागो निकाली गई। ये नजारा सरसा ही नहीं हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हिमाचल सहित हर राज्य में देखा गया। सबसे बड़ी खुशी साध संगत को तब हुई जब पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का रूहानी पैगाम आने का पता चला।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।