Naamcharcha in Bihar: बिहार में मची राम-नाम की धूम

Chandigarh
Naamcharcha in Bihar: बिहार में मची राम-नाम की धूम

पटना (बिहार)। ब्लॉक कैमुर, बसहा बिहार में नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की। इसके बाद कविराजों ने क्रम वाइज शब्दवाणी की। नामचर्चा में डेरा श्रद्धालुओं ने पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्य 167 तेज गति से करने का संकल्प लिया।