बरनावा (रकम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पावन महापरोपकार माह (गुरुगद्दीनशीनी माह) रविवार को उत्तर प्रदेश की साध-संगत ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया। पावन भंडारे की नामचर्चा में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। विशाल आश्रम साध-संगत से खचाखच भरा हुआ था। इस शुभ अवसर पर आश्रम को भव्य रूप से सजाया गया। इसके साथ ही साध-संगत ने 32 जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें देने सहित साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों के 142 कार्यों को नई रफ्तार दी गई।
पावन भंडारे को लेकर डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत में अनुपम श्रद्धा, अद्वितीय विश्वास और अद्भुत जोश व ज़ज्बा देखने को मिला। शनिवार रात्रि से ही शाह सतनाम जी आश्रम में साध-संगत का आना शुरू हो गया, जो कि अनवरत जारी रहा। 11 बजे जब पावन भंडारे की नामचर्चा की शुरूआत से पहले ही पूरा आश्रम साध-संगत से खचाखच भर चुका था। इसके साथ ही आश्रम की ओर आने वाले सभी मार्गों पर जहां तक नजर पहुंच रही थी, साध-संगत का जनसमूह नजर आया। मार्गों पर कई-कई किलोमीटर तक साध-संगत के वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आई।
इस शुभ अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु अपनी पारंपरिक वेशभूषा और वाद्यों पर नाचते थिरकते हुए नामचर्चा पंडाल में पहुंचे और एक-दूसरे को बधाइयां देकर खुशी जताई। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के साथ पावन महापरोपकार माह की बधाई के साथ भंडारे की नामचर्चा का आगाज हुआ। इसके पश्चात कविराजों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से गुरु महिमा का गुणगान किया। तत्पश्चात पूज्य गुरू जी के पावन अनमोल वचन चलाए गए, जिन्हें साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। इस दौरान सतगुरु जी के उपकारों को दर्शाती एक डॉक्यूमेंट्री भी चलाई गई। साध-संगत के भारी उत्साह के सामने डेरा प्रबंधन की ओर से किए गए व्यापक प्रबंध भी छोटे पड़ते नजर आए। नामचर्चा की समाप्ति तक साध-संगत का आना लगातार जारी था। इसके पश्चात हजारों सेवादारों द्वारा आई हुई साध-संगत को कुछ ही मिनटों में लंगर-भोजन खिला दिया गया।
गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 23 सितंबर 1990 को पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को अपना रूप बनाते हुए पावन गुरुगद्दी की बख्शिश की थी। इस पूरे महीने को करोड़ों साध-संगत मानवता भलाई के कार्यों को करके मनाती है।
बेहतरीन रहे प्रबंध
डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन समिति द्वारा साध-संगत की सुविधा के लिए बेहतरीन प्रबंध किए गए थे। गर्मी के मद्देनजर जहां पावन भंडारे में शिरकत करने वाली साध-संगत के लिए जगह-जगह पानी की छबीलें लगाई गई थी। इन छबीलों पर सेवादार पूरे प्रेम और श्रद्धा भाव से अपनी सेवाएं दे रहे थे। सेवादारों ने ट्रैफिक व्यवस्था को भी बखूबी निभाया। वहीं साध-संगत के वाहनों के लिए बड़े-बड़े टैÑफिक ग्राउंड बनाए गए थे। जिनमें हजारों वाहनों को कतारबद्ध खड़ा किया गया था। साथ ही लंगर समिति के सेवादारों ने पूरी तन्मयता से भारी तादाद में आई हुई साध-संगत को कुछ ही मिनटों में लंगर भोजन और प्रशाद खिला दिया। इसके अलावा छायावान समिति, स्पीकर समिति सहित सभी समितियों के सेवादारों ने पावन भंडारे में अपनी-अपनी ड्यूटियों को पूरे अनुशासन और सेवा भाव से किया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।