सचखण्डवासी गुरमेल सिंह इन्सां को दी श्रद्धांजलि

Naamcharcha

सच कहूँ/सुरेन्द्र गुम्बर/गोलूवाला। श्रीगुरूसरमोड़िया निवासी सचखंडवासी गुरमेल सिंह इन्सां पुत्र स्व. स. मोहकम सिंह इन्सां के नमित श्रद्धांजलि नामचर्चा का आयोजन मंगलवार को उनके निवास स्थान श्रीगुरूसरमोड़िया में किया गया। इस नामचर्चा में परिजनों, रिश्तेदारों, सरसा दरबार से प्रबन्धक कमेटी, 45 मैम्बर कमेटी सहित साध-संगत ने पहुंच कर सचखंडवासी गुरमेल सिंह इन्सां को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सचखंडवासी गुरमेल सिंह इन्सां के भाई लाभ सिंह इन्सां पुत्र मस्तान सिंह इन्सां, निशान सिंह इन्सां ने सभी का नामचर्चा में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। ब्लॉक भंगीदास अमरजीत सिंह इन्सां ने गुरमेल सिंह इन्सां को नमन करते हुए पवित्र नारा लगाकर नामचर्चा का आगाज किया। प्रेमी काका गुरजीत इन्सां विनती का शब्द बोला। तत्पश्चात कविराजों बख्शीश इन्सां, हरभजन सिंह इन्सां, पोहला सिंह इन्सां, सुखजीत इन्सां, गुरपाल इन्सां, जगदीप इन्सां, रेशम सिंह इन्सां, नत्थूराम इन्सां आदि कविराजों ने चेतावनी प्रथाएं शब्द बोले।

इस दौरान सिमरन कर कुल मालिक के चरणों में अरदास की गई। इस मौके पर डेरा प्रबंधकीय कमेटी से दीवाना जी इन्सां, 45 मैम्बर सम्पूर्ण सिंह इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां, हरचरण सिंह इन्सां, प्रगट सिंह इन्सां, 15 मैम्बर सोहन सिंह इन्सां, राजेंद्र इन्सां, अमर सिंह इन्सां, गुरनाम सिंह इन्सां सहित काफी तादाद में रिश्तेदारों, विभिन्न ब्लॉकों की साध-संगत आदि ने शिरकत की।

उल्लेखनीय है कि सचखंडवासी गुरमेल सिंह इन्सां दरबार के कर्मठ सेवादार थे। उन्होंने काफी समय तक राजस्थान 45 मैम्बर के रूप में भी अपनी सेवाएं दी थी। वे गत वर्ष मई माह में अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूर्ण करके कुल मालिक के चरणों में सचखण्ड जा विराजे थे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।