भारी संख्या में पहुंची साध संगत
कोटड़ा (सच कहूँ न्यूज़)। Naamcharcha: एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र शाह सतनाम जी अनामी सुख आश्रम, कोटड़ा, (उदयपुर) राजस्थान में एम एस जी गुरुमंत्र भण्डारा माह की नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनुयायियों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का गुरुमंत्र माह अति श्रद्धा और उत्साह के साथ गुरुयश गाकर मनाया। कार्यक्रम का आरंभ कविराजों के मधुर भजनों से हुआ, जिन्होंने समूचे वातावरण को शुद्ध व भक्तिमय बना दिया और सभी के हृदयों को भक्ति भाव से भर दिया। Kotra
इस अवसर पर उपस्थित सभी साध संगत ने गुरुजी के उपदेशों का पालन करते हुए समाज में शांति और सेवा भलाई कार्यों का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें:– Rojgar Mela: सरकारी आईटीआई में रोजगार मेला 18 मार्च को