मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Naam Fund: आभार और एकता की एक भावनात्मक मिसाल पेश करते हुए, नरसी मोंजी एलुमनी एसोसिएशन (NAAM) ने ‘नाम बेनेवोलेंट फंड’ का औपचारिक शुभारंभ किया। इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि यह पहल उन शिक्षण और गैर-शिक्षण पूर्व कर्मचारियों की सहायता को समर्पित रहेगा, जिन्होंने वर्षों तक छात्रों के भविष्य को संवारने में अपना योगदान दिया है।
यह फंड NM कॉलेज की उन मूलभूत मान्यताओं का प्रतीक है, जिनमें कृतज्ञता, सहानुभूति और समुदाय की भावना हमेशा से प्रमुख रही हैं।
बीती 21 अप्रैल 2025 को आयोजित एक भव्य लॉन्च कार्यक्रम में NM कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पराग अजयगांवकर, ट्रस्टियों सीए प्रितेश कामदार, शत्रुघ्न भसीन, नवीन मोहनोत, सीए अनिल भंडारी, सीए मयंक शाह, सीए गौतम, विजल पंड्या, समीर वकील और मेंटर व ट्रस्टी शालिन दिवेटिया उपस्थित रहे। इस अवसर पर आर.डी. नेशनल कॉलेज की प्राचार्या और एनएम कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉ. नेहा जगतियानी भी मौजूद थीं। Naam Fund
इवेंट प्रतिनिधि ने आगे बताया कि यह पहल सेवा, जुड़ाव और सामूहिक ज़िम्मेदारी के एक नए युग की शुरुआत का संकेत देती है। इस प्रकार यह पहल न केवल एनएम कॉलेज के पूर्व छात्रों की तरफ से आभार प्रकट करती है, बल्कि कॉलेज परिवार के बीच अटूट बंधन और सामाजिक सहयोग की भावना को भी मजबूती प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें:– Heroin Recovered: बस में यात्री से मिली 450 ग्राम हैरोइन, सरसा होनी थी डिलीवरी