मेरठ (रकम सिंह)। रविवार को लखवाया नाम चर्चा घर मेरठ में नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लाक फाजलपुर मेरठ कैंट और जैनपुर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नाम चर्चा का संचालन ब्लॉक प्रेमी सेवक सुमित इन्सां द्वारा किया गया। (Naamcharcha)
कविराज भाई दिनेश इन्सां, सन्नी इन्सां, टिंकू इन्सां, रिंकू इन्सां, राकेश इन्सां, राजेंद्र इन्सां, सोनू इन्सां आदि ने ‘सतगुरु बिन कभी समझ नहीं पाते, पाखंड से कभी निकल नहीं पाते’, ‘सत्संग में आके विचार करले, मानस जन्म का उद्धार करले’, ‘नाम लेने में बड़ी है बहार, भूलने से दुख आए बेशुमार’ आदि शब्द लगाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया। (Naamcharcha)
इस अवसर पर 85 मैंबर भाई- बहनों ने साध-संगत की सहमति से पूज्य संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षानुसार मानवता भलाई के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने एवं गति प्रदान करने के लिए जोन / गांव के हिसाब से 15 मेंबर समिति का गठन किया। नाम चर्चा के पश्चात सभी को प्रशाद वितरित किया गया।(Naamcharcha)