Science News: हमारी पृथ्वी आदिकाल से ही रहस्य-रोमांच से परिपूर्ण रही है, चाहे बात धरती के ऊपरी सतह की हो या अंदरुनी सतह की। हो सकता है आपने भी बचपन में पाताल लोक के बारे में सुना हो, किताबों में पढ़ा हो या किसी फिल्म, सीरियल में देखा होगा, लेकिन अब वैज्ञानिकों के पाताल लोक के बारे में बड़े खुलासे को लेकर खुद वैज्ञानिक भी हैरान हैं तो आपका हैरान होना तो लाजिमी ही होगा। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उनके द्वारा पाताल लोक का एक नहीं बल्कि दो-दो द्वार ढूंढ निकाले गए हैं। Science News
वर्षों पहले की बात है कि लोग यही जानते थे कि धरती के केंद्र में लोहे का एक ठोस गोला है, जिसके बाहर तरल कोर है। लेकिन अभी हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट यह दावा किया गया है कि इनर कोर पूरी तरह से ठोस नहीं है। क्योंकि वैज्ञानिकों ने इसका खुलासा करते हुए बताया है कि यह ठोस गोला कई स्थानों से नरम और तरल धातु जैसा है। इंग्लैंड स्थित यूनिवर्सिटी आॅफ ब्रिस्टल की भूकंप वैज्ञानिक जेसिका इरविंग ने खुलासा करते हुए बताया कि पाताल लोक के बारे में बहुत सी जानकारिया उनके हाथ लगी हैं।
उनके अनुसार धरती के इनर कोर के बारे में जितने रिसर्च किए जा रहे हैं, उतनी ही नई नई जानकारियां उनके सामने आ रही हैं और वैज्ञानिकों के रिसर्च में धरती के इनर कोर के बारे में खुलासा हुआ है कि वह कोई बोरिंग ठोस लोहे का गोला नहीं है, बल्कि धरती के केंद्र में एक पूरी नई दुनिया उन्होंने देखी है। उन्होंने कहा कि जूल्स वर्ने के 1864 में ‘जर्नी टू द सेंटर आॅफ द अर्थ’ लिखने के बाद अब दुनिया एक बड़ा रहस्य नहीं है।
रेट बटलर कहते हैं कि, वैज्ञानिकों ने पृथ्वी पर आए बड़े भूकंपों की तरंगों को 5 अलग-अलग जगहों पर मापा था। उसके बाद भूकंपों से होने वाली भूगर्भीय तरंगों की भी जांच की थी। वैज्ञानिकों की इसी जांच में खुलासा हुआ था कि तरंगे पृथ्वी के कोर तक पहुंचती हैं, बाद में यह दुनियाभर में फैलती है। वैज्ञानिकों की इस जांच के बाद ही यह साफ हुआ था कि इनर कोर के अंदर ठोस, तरल और नरम तीनों धातुएं विद्यमान हैं। अब वर्षों बाद दुनिया के सामने यह जानकारी आई है कि यह दुनिया एक अलग तरह की दुनिया है।