फतेहाबाद। (सच कहूँ न्यूज) बीते दिन यूपी के कई शहरों के आसमान में देखी जाने वाली ट्रेन जैसी रहस्मयी रोशनी जैसी आज फतेहाबाद के आसमान पर भी देखने को मिली। करीब 7.40 के आसपास ढिंगसरा, बनगांव के आसमान पर यह रोशनी देखने को मिली। इसके बाद हिजरावां में भी ऐसी ही बात सामने आई। इसके बाद यह रोशनी बेहद तेज गति से आगे गुजर गई। लोग इसको लेकर काफी अचरज में हैं कि आखिर यह ट्रेन जेसी रोशनी क्या है। बीते दिन यूपी में भी यह देखने को मिली तो लोगों हैरान हो गए। कोई बोला कहीं यूएफओ तो नहीं, लेकिन आपको बता दें कि यह रोशनी दुनिया के सबसे अमीर शख्स ऐलन मस्क का स्टारलिंक सेटेलाइट है। फरवरी माह में भी पंजाब और राजस्थान में ऐसी रोशनी देखने को मिली थी। अब यह यूपी के बाद फतेहाबाद में दिखी। जानकारी सामने आ रही है कि इस हफ्ते में कई बार यह देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें:– Adil Teli: साइकिल चालक आदिल तेली ने लेह-मनाली के बीच विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।