वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने म्यांमार से संवाद समिति रायटर के दो संवाददाताओं (Reuter Journalists) को दोषी करार देने और उन्हें सात वर्ष कैद की सजा सुनाने के अदालती आदेश को बदलने तथा उन्हें तत्काल रिहा करने को कहा है।
पेंस ने मंगलवार को एक ट्विटर पोस्ट में लिखा,ह्ल वा लोन और क्यूओ सो ओ (रायटर संवाददाता) का मानवाधिकारों के उल्लंघन और सामूहिक हत्याओं का खुलासा के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए ना कि उन्हें कारावास में डाला जाना चाहिए। एक मजबूत लोकतंत्र के लिए धर्म की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता आवश्यक है।
क्या था मामला:
गौरतलब है कि म्यांमार की एक अदालत ने सरकारी गोपनीयता कानून के उल्लंघन के मामले में रायटर के संवाददाताओं वा लोन (32) और क्याव सो ओ (28) को सोमवार को दोषी करार दिया और उन्हें सात वर्ष कैद की सजा सुनायी।
दोनों को गत दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था उस समय वे राखिने राज्य में सेना और लोगों द्वारा रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों को मारे जाने की घटनाओं की पड़ताल कर रहे थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।