बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से बच्चों के अच्छे पालन-पोषण में आ रही परेशानियों सहित विभिन्न सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। पूज्य गुरु जी ने इस दौरान अभिभावकों को बेहतरीन टिप्स और सुझाव दिए। इस दौरान आॅनलाइन सवालों को आदरणीय ‘रूह दी’ हनीप्रीत इन्सां ने पढ़ा।
सवाल : पूज्य गुरु जी हम चार बहनें और एक भाई है। माता-पिता की रोड़ एक्सीडेंट में डैथ हो गई थी। तो अब लाइफ को कैसे मैंटेन करूं।
पूज्य गुरु जी का जवाब : जो बड़े बहन-भाई हैं उनका फर्ज बनता है, हमारा ये कल्चर है कि वो अपने छोटे बहन-भाइयों का पूरी तरह से साथ दें। मम्मी-पापा की तरह संभाल करें। और हमने ऐसी बहुत सच्चाई की कहानियां सुनी हैं कि बड़े भाइयों ने सब कुछ कुर्बान कर दिया अपने छोटे बच्चों के लिए। तो आप कुर्बान नहीं तो कम से कम समय जरूर कुर्बान करें उनके लिए। तो उनको ये फील ना होने दें कि वो अकेले हैं। तो यकीन मानों वो भी तरक्की करेंगे और आप भी आगे बढ़ेंगे। और भगवान से प्रार्थना भी करेंगे भगवान आपको शक्ति दे कि ऐसी स्थिति में संभल पाएं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।