मंत्रियों में सबसे अच्छी परफारमेंस देना मेरा लक्ष्य : चौ. रणजीत सिंह

ministers Ranjit Singh,

बोले-जनता की सेवा के लिए दिन-राज मेहनत करने से पीछे नहीं हटूंगा

  •  किसानों को राहत देते हुए बिजली बिल जुर्माना माफी योजना को 15 फरवरी तक बढ़ाया

(ministers Ranjit Singh)

चण्डीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। प्रदेश के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य दोनों विभागों में ज्यादा से ज्यादा सुधार और नई सकारात्मक जनहित की व्यवस्थाएं लागू करने का है और वहीं वे चाहते हैं कि वे सभी मंत्रियों में सबसे ज्यादा अच्छी परफारमेंस देने वाले मंत्री बनें। रणजीत सिंह आज अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के किसानों के हित (ministers Ranjit Singh) में एक बड़ा कदम उठाते हुए ट्यूबवैलों के लिए शुरू की गई बिजली बिल जुमार्ना माफी योजना की अंतिम तिथि को 31 दिसंबर, 2019 से बढ़ाकर 15 फरवरी, 2020 किया है। उन्होंने कहा कि जो किसान किसी कारणवश अपने ट्यूबवैलों के बिजली बिल जमा नहीं करवा पाए, वे इस योजना में शामिल होकर बिना जुर्माने के सिर्फ मूल बिल राशि जमा करवाकर बकायेदारों की सूची से निकल सकते हैं। उन्होंने बताया कि 31 मार्च, 2019 तक के बकायेदार किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

2.54 लाख किसानों में से केवल 87 हजार ने भरा बिजली बिल

मंत्री द्वारा मुहैया करवाए गए डाटा के अनुसार 31 मार्च, 2019 तक उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंतर्गत 1 लाख 42 हजार से अधिक कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल लंबित थे, जिनमें से 49 हजार 638 उपभोक्ता योजना में शामिल हो चुके हैं।

  • वहीं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अंतर्गत।
  • 1 लाख 12 हजार से अधिक कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिल लंबित थे ।
  • जिनमें से 37 हजार 982 उपभोक्ता योजना में शामिल हो चुके हैं।
  • भाव कुल मिलाकर 2 लाख 54 हजार किसानों में से 87620 किसानों ने बिजली बिल अदा किए।
  •  1 लाख 66 हजार 380 किसानों ने सरचार्ज माफी योजना का लाभ नहीं उठाया।
  • इस प्रकार अब तक केवल 34 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने बिल सरचार्ज माफी योजना का लाभ उठाया ।
  • कुल बकाया राशि की 35 प्रतिशत राशि का निपटान हुआ।

बिल न भरने के पीछे किसान की कमजोर आर्थिक हालत जिम्मेवार

इतनी बड़ी संख्या में बिल नहीं भरे जाने का कारण बताते हुए मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा कारण किसानों की कमजोर आर्थिक हालत है। जिस कारण वे बिजली बिल नहीं भर पाते। कृषि काफी महंगी हो गई और जिस कारण उनके अन्य खर्च काफी बढ़ गए हैं। हालांकि मंत्री ने भरोसा दिलवाया कि सरकार कोशिश कर रही है किसानों को कृषि में फसलीय चक्र को बदल कर मुनाफे का सौदा करने के गुर सिखाए जाएं, ताकि कृषि भी लाभदायक सौदा बने। वहीं रणजीत सिंह ने आगे बताया कि बिल जमा न करवाने के कारण जिन किसानों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है, वे भी इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।

  • बिजली मंत्री ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के बकाया बिल संबंधी मामले कोर्ट में लंबित हैं
  •  वे भी अपना केस वापस लेकर सिर्फ मूल राशि जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • योजना का लाभ उठाने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता संबंधित बिजली कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

जेलों की हालत में एक माह के भीतर दिखेंगे सुधार

बिजली के साथ-साथ जेल विभाग भी देख रहे मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश की सभी जेलों में सरकार विभिन्न सुधार करने जा रही है। जिसमें कैदियों को कृषि के प्रति जागरूक करना और उन्हें अध्यात्मिक कार्यक्रमों से जोड़ना विशेष है ताकि उनकी जिंदगी में सुधार हो। वहीं मंत्री ने कहा कि जेलों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ, खान-पान व मैडिकल फेसेलिटी को भी दुरुस्त किया जाएगा।

  • मंत्री ने कहा सरकार नई जेलों के प्रपोज़ल पर भी काम कर रही है।
  •  प्रदेश की जेलों में सुधार के लिए विशेष खाका तैयार किया गया है ।
  • जिसका रिजल्ट एक माह के भीतर दिखने लगेगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।