खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: सानिया खन्ना महाविद्यालय में निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी डॉक्टर पूनम यादव व सुमित कुमार के नेतृत्व में मेरा पहला वोट देश के नाम हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चुनाव में युवाओं की सार्वभौमिक पर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है। Kharkhoda News
पूनम यादव ने बताया कि मेरा पहला वोट देश के नाम अभियान आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का रुझान बढ़ाने हेतु चुनाव आयोग व शिक्षा मंत्रालय की पहल पर उच्च शिक्षण संस्थानों में आयोजित किए जाने वाला अभियान है। हस्ताक्षर अभियान का उद्देश्य छात्रों को मतदान की अहमियत, विकल्पों में चयन, वोट डालने की प्रतिज्ञा करवाना है। उन्होंने बताया कि युवा देश का भविष्य है तथा इस तरह की गतिविधियां से चुनाव के प्रति उनका रुझान दिखाई दे।
चुनाव में युवाओं की भागीदारी से ही देश के लोकतंत्र को मजबूती मिलती है आज का युवा पढ़ा लिखा वह समझदार है जिससे पढ़े लिखे हुए योग्य व्यक्तियों को देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेज कर हम अपने देश के लोकतंत्र को मजबूती दे सकते हैं। हस्ताक्षर अभियान में छात्र रिया, पारुल, मिताली, दीक्षा, साक्षी, कुसुम लता ने बताया कि वह पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करने जा रही है। तथा इसके लिए वह बहुत उत्साहित है। अभियान में सैकड़ो छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर दो योगिता मालिक डॉक्टर सुमित डॉक्टर सुषमा डॉक्टर मीनाक्षी आदि स्टाफ सदस्य संबंधित रहे।
यह भी पढ़ें:– बूथ पर उपलब्ध होंगी सरस की मिठाइयां