मुख्य आरोपी बृजेश की करीबी मधु ने भी सीबीआई के सामने किया सरेंडर
बेगूसराय, एजेंसी।
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस में आरोपी मंत्री मंजू वर्मा और मधु ने मंगलवार को सरेंडर कर दिया। पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू यहां की मंझौल कोर्ट में बुर्का पहनकर सरेंडर करने पहुंचीं। पुलिस पिछले करीब दो महीने से उनकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। रविवार को बेगूसराय में उनके मकान की कुर्की भी हुई थी। आरोपी बृजेश की करीबी मधु ने मुजफ्फरपुर में सीबीआई के सामने सरेंडर कर दिया। मंजू पर आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार और पुलिस को फटकार लगाई थी। इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश में छापेमारी तेज कर दी थी। एडीजी एसके सिंघल ने कहा कि पुलिस के दबाव में मंजू ने समर्पण किया है। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में 27 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
मधु ने खुद को बताया बेगुनाह: मधु अपने वकील के साथ सीबीआई के सामने सरेंडर करने पहुंची। इससे पहले उसने कहा, ‘‘मैं सीबीआई के हर सवाल का सही जवाब दूंगी। शेल्टर होम में अगर कुछ गलत हुआ है तो वह सामने आना चाहिए। मैंने शेल्टर होम में ऐसा कुछ होते नहीं देखा। मैं बेगुनाह हूं। मेरा शेल्टर होम के अंदर आना-जाना नहीं होता था।’’
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।