सही बीज का चयन ही अधिक पैदावार का आधार, गांव जोगीवाला में मनाया सरसों कटाई दिवस

Hanumangarh News
सही बीज का चयन ही अधिक पैदावार का आधार, गांव जोगीवाला में मनाया सरसों कटाई दिवस

हनुमानगढ़। बीज कम्पनी कॉर्टेवा एग्री साइंस की ओर से हनुमानगढ़ जिले की भादरा तहसील के गांव जोगीवाला में किसान विनोद कुमार के खेत में 45एस46 सरसों कटाई दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कम्पनी के जिला अधिकारी ओमप्रकाश यादव व फील्ड कर्मचारी गोरधन कस्वां ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि सही बीज का चयन ही अधिक पैदावार का आधार है। किसानों को सरसों के हाइब्रिड बीज 45एस46 व घर के बीज में वजन के माध्यम से अंतर बताया गया। Hanumangarh News

कम्पनी प्रतिनिधियों ने बताया कि हाइब्रिड 45एस46 ने करीब तीन क्विंटल/एकड़ अधिक पैदावार व 2 प्रतिशत अधिक तेल का अंतर दिखाया। इससे किसान प्रति एकड़ 20 हजार से अधिक का मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने किसानों की ओर से सरसों बीज 45एस46 की बुवाई के लिए किए गए कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में मौजूद सभी किसानों ने अगले वर्ष अपने सभी खेतों में पायनियर हाइब्रिड सरसों बीज के नए पैकेट बोने का वादा किया। इस मौके पर प्रगतिशील किसानों ने पायनियर हाइब्रिड सरसों 45एस46 की खेती से अपनी सफलता की कहानी साझा की और कहा कि उन्होंने ऐसी सरसों कभी नहीं देखी। इस बीज की फसल सबसे ज्यादा पैदावार और सबसे ज्यादा तेल देती है। Hanumangarh News

Hanumangarh: मांस-मदिरा का कारोबार बंद रखने की मांग