Mustard Crop: बालू रेत के टीलों पर बिखरा किसानों का सोना लहलहा रही सरसों

Bhiwani News
Mustard Crop: बालू रेत के टीलों पर बिखरा किसानों का सोना लहलहा रही सरसों

लोहारू (सच कहूँ/ सांवरमल वर्मा)। Loharu News:  राजस्थान सीमा के साथ लगता हरियाणा का भिवानी जिला के ढिगावा बहल लोहारू इलाके में इन सरसों की फसल के पीले फूलों ने बालू रेत के टीलों पर सोने सी रौनक बिखेर दी हैं। गौरतलब होगा कि भिवानी जिला में करीब तीन लाख हैक्टेयर में इन दिनों सरसों की फसल लहलहा रही है। सरसों के पीले फूलों को देखकर ऐसा लग रहा है कि मानों इन दिनों बालू रेत के टीलों ने पीली चादर ओढ़ ली हो। इन दिनों हर ओर से पीले सोने सी चमक दिख रही है। सरसों की फसल के अनुरूप मौसम होने के चलते बहल ढिगावा और लोहारू के किसान राजेश, छत्रपाल, बिनोद, शीशराम, प्रमोद, सोमबीर, सोनू ने बताया की क्षेत्र में इस बार पीला सोना यानी सरसों की फसल अच्छी होने की उम्मीद दिखाई दे रही है। Bhiwani News

किसानों को भी सरसों की फसल से अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी सरसों की फसल को लेकर किसानों को आगामी बीमारियों को लेकर कुछ सलाह दी है। बहल ढिगावा लोहारू क्षेत्र के किसान इन दिनों खेतों में लहलहाती सरसों को देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। खेतों में लहलहाता पीला सोना देख किसानो को इस साल सरसों की अच्छी फसल होने की आशा है। हल्की फुल्की बारिश होने के कारण जिलेभर में पीले सोने का अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद लगाई जा रही है। किसान इस कड़ाके की ठंड में भी दिन-रात अपने खेतों में काम करते नजर आ रहे हैं। इस समय किसान काफी मेहनत भी कर रहे हैं। Bhiwani News

कृषि अधिकारी डॉक्टर चंद्रभान श्योराण के अनुसार खेतों में छाई हरियाली और पीले फूलों के मनमोहक खुशबू का यह मनोरम दृश्य देखकर किसानों सहित बाहर से आ रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही है। भिवानी जिले में करीब 34 हजार एकड़ सरसों की बिजाई हुई है। मौसम अनुकूल है फिर भी किसानो को फसलों पर विशेष ध्यान रखना होगा। अगर फसल में किसी प्रकार की बीमारी का प्रकोप दिखाई दे तो वे कृषि पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं। यदि मौसम आगे भी ठीक-ठाक रहा और फसलों पर अच्छी प्रकार की बीमारी का प्रकोप नहीं लगा तो सरसों की अच्छी पैदावार होने की सम संभावना जताई जा सकती है। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Haryana Metro News: हरियाणा के इस शहर तक होगा मेट्रो का विस्तार, मिलेंगे ढेरों फायदे, जानें कहां-कहां बनेंगे नए स्टेशन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here