नपा चेयरमैन शमशाद अहमद के नेतृत्व में बरसाए गए फूल | Kairana News
- हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल की कायम, भाईचारे का दिया संदेश
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कांवड़ यात्रा के दौरान कैराना में मुस्लिमों ने हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल कायम की है। हरिद्वार (Haridwar) से पवित्र गंगाजल लेकर जा रहे शिवभक्त कांवड़ियों के ऊपर नपा चेयरमैन शमशाद अहमद के नेतृत्व में मुस्लिमों ने पुष्पवर्षा की। उन्हें फलाहार व शीतल पेयजल भी वितरित किया गया। इसके जरिये मुस्लिमों ने आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया। प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के सौहार्दपूर्ण कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।
शुक्रवार को कैराना में गंगा-जमुनी तहजीब का एक अनूठा नजारा देखने को मिला। शिवरात्रि से एक दिन पूर्व नगर के कांधला तिराहे पर नगरपालिका चेयरमैन शमशाद अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर जा रहे शिवभक्त कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए तथा उन्हें शीतल पेयजल वितरित किया गया। नपा अध्यक्ष ने कहा कि कैराना हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। यहां सभी आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं। Kairana News
दोनों समुदायों के बाशिंदों ने क्षेत्र की तरक्की में सदैव अपना योगदान दिया है। इस दौरान मुस्लिम समाज के दर्जनों लोग मौजूद रहे। वहीं, कांवड़ मार्ग के निरीक्षण पर पहुंचे डीएम रवींद्र सिंह, एसपी अभिषेक झा, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एएसपी ओपी सिंह ने मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा किये गए कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी आपसी सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। इस दौरान एसडीएम निकिता शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य आदि मौजूद रहें। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने शिवभक्तों के लिए नगरपालिका की ओर से कस्बे के कांधला तिराहे पर लगाए गए कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया। Kairana News
यह भी पढ़ें:– स्कूल शिक्षा विभाग राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर रिक्त पदों को भरेगा