आवाम ए हिंद पार्टी द्वारा मुस्लिम राजपूत सम्मेलन का आयोजन

Mirapur
Mirapur आवाम ए हिंद पार्टी द्वारा मुस्लिम राजपूत सम्मेलन का आयोजन

मीरापुर(सच कहूं /कोमल प्रजापति) । कस्बे के एक बैंकट हाल में आवाम ए हिंद पार्टी के द्वारा मुस्लिम राजपूत सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित हजारो लोगो ने भाग लिया। सम्मेलन में बेरोजगारी, मेहंगाई व शिक्षा पर चर्चा की गई। मीरापुर के सुहाना फार्म हाउस में आवाम ए हिंद पार्टी द्वारा मुस्लिम राजपूत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम राव एडवोकेट ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में मेंहगाई बढ चुकी है, लोग बेरोजगार हो रहे हैं, लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, देश में अपराध बढ रहा है, लगातार रेप की घटनाओं ने देश हो हिलाकर रख दिया है। उन्होने कहा कि सरकारी नौकरियों में खाली पदों के लिए हजारों की संख्या में उम्मीदवार आवेदन करते हैं।

परीक्षाओं में शामिल होते हैं और इंटरव्यू देते हैं। प्रश्न पत्र लीक हो जाता है, इसी का परिणाम है बेरोजगारी का भयंकर रूप बढ रही है। इन मुद्दों की उपेक्षा के कारण ही 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को अपने बूते बहुमत नहीं मिला, लेकिन इसका भाजपा को कोई पश्चाताप नहीं है। उन्होने कहा कि सभी समाज के लोग अपने बच्चो को उच्च शिक्षा दें। बेटियों को पढायें क्योंकि अगर बेटी शिक्षित होगी वह अपने पूरे परिवार को शिक्षित करेगी। उन्होने कहा कि दहेज क सामाजिक बुराई है जिसके कारण समाज में महिलाओं के प्रति यातनाएँ और अपराध उत्पन्न हुए हैं तथा भारतीय वैवाहिक व्यवस्था प्रदूषित हुई है।

इस दौरान हाजी रियासत राणा ने कहा कि क्षेत्र के संभ्रात लोगो की कमैटी बनाकर रूपये इकटठा किये तथा इस रूपये से गरीब बेटियों की शादी में मदद की जाये। हरित पार्टी के जिलाध्यक्ष बिजनौर चन्द्रपाल सिंह ने कहा कि बच्चो की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, एक रोटी कम खाये मगर बच्चो को जरूर पढायें। पूर्व प्रधान रसूलपुर गढी इस्तखार ने कहा कि मुस्लिम समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड रहा है जिसपर ध्यान देने की जरूरत है खासकर अपनी बेटियों को जरूर शिक्षित करें। कार्यक्रम मंे सुकरमपाल सिंह कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान मजदूर पार्टी, राजवीर सिंह पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष हरित पार्टी, मौ. अली अंसारी राष्ट्रीय अध्यक्ष असली पार्टी, सलीम एडवोकेट, हसरत प्रधान, लुकमान, सलीम एडवोकेट, नूरू राजपूत, अख्तर प्रधान, नजाकत अली, रामधन कश्यप, शाने आलम जिला पंचायत सदस्य, फेजुल आदि लोग मौजूद रहे।