ईरान, तुर्की ने किया आह्वान
अराघची ने हमास और हिजबुल्लाह के साथ संघर्ष विराम समझौतों का उल्लंघन करते हुए गाजा और लेबनान के खिलाफ इजराइल के ‘अपराधों और आक्रामकता’ की निंदा की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय विशेष रूप से मुस्लिम और क्षेत्रीय देशों से इजरायल के ‘अपराधों’ को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आह्वान किया। अराघची ने यमन के खिलाफ अमेरिकी हवाई हमलों की भी निंदा की तथा मुस्लिम राज्यों के खिलाफ आक्रामकता और पश्चिम एशिया क्षेत्र में असुरक्षा और अस्थिरता को बढ़ने से रोकने के लिए क्षेत्रीय देशों के बीच आगे सहयोग और समन्वय के महत्व पर बल दिया। फिदान ने क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों के लिए कूटनीतिक समाधान खोजने के लिए अपने देश की तत्परता व्यक्त की।
बंधक बोले-गाजा पर हमले रोके इजराइल, हमास ने जारी किया वीडियो
गाजा (एजेंसी)। हमास ने गाजा में बंधक बनाए गए दो इजरायली बंधकों का एक वीडियो जारी किया, जिसमें इन बंधकों ने इजराइली सरकार से अपने सैन्य अभियान रोकने का आग्रह किया तथा चेतावनी दी कि लगातार हमले उनके जीवन को खतरे में डाल सकते हैं। टेलीग्राम पर हमास के अल-कस्साम ब्रिगेड द्वारा जारी किए गए वीडियो में बंधकों ने खुद को केवल ‘कैदी नंबर 21’ और ‘कैदी नंबर 22’ के रूप में पहचाना।
उन्होंने दावा किया कि उनकी अपील स्वैच्छिक है और मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा नहीं है। एक बंदी ने 19 जनवरी के युद्ध विराम से पहले खाद्य पदार्थों की कमी के बारे में बताया और कहा कि जैसे ही युद्ध विराम के दौरान स्थितियां सुधर रही थीं, इजराइल ने 18 मार्च को अपना आक्रमण फिर से शुरू कर दिया, जिससे उन्हें ‘गंभीर झटका’ लगा। दोनों बंदियों ने चेतावनी दी कि जारी इजराइली हमलों से उनकी मौत हो सकती है और उन्होंने स्थिति से निपटने के लिए सरकार की आलोचना की। Iran News
Bangladesh Coup: बांग्लादेश में फिर तख्तापलट की तैयारी? सेना प्रमुख ने जारी किया बयान