जगराओं की मुस्कान अरोड़ा की दर्दभरी कहानी
- 13 महीने यूके में रहीं, डंकी लगाकर गई थी अमेरिका
- पिता चलाते हैं ढ़ाबा, अमेरिका भेजने के लिए बाद में 20 लाख रुपये और दिए
जगराओं (सच कहूँ/जसवंत राय)। अमेरिका की ट्रम्प सरकार (Trump Sarkar) द्वारा गैर-कानूनी तरीके से अमेरिका में रहने वाले अप्रवासियों को वापस उनके देशों में भेजने की नीति के तहत, जगराओं की 21 वर्षीय मुस्कान अरोड़ा भी भारत लौटी है। मुस्कान करीब 13 महीने पहले इंग्लैंड गई थी, लेकिन अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के बाद उसे अमेरिका से भारत भेजा गया है। Ludhiana News
मुस्कान के पिता जगदीश लाल, जो जगराओं की पुरानी सब्जी मंडी में मामा ढाबा चलाते हैं, ने अपनी बेटी को विदेश भेजने के लिए 45 लाख रुपये का कर्ज लिया था। बुधवार को मुस्कान ने अपने पिता को सूचित किया कि वह अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंच चुकी है। उसके बाद, मुस्कान पुलिस की निगरानी में रात 11 बजे अपने घर वापिस पहुंची, जहां पर पूरे परिवार का मंजर रोते-बिलखते हुए था। जगदीश लाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को लगभग 13 महीने पहले इंग्लैंड भेजा था, जहां वह एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही थी। Ludhiana News
इस दौरान उसने अपनी सहेलियों के कहने पर एक एजेंट के माध्यम से 20 लाख रुपये खर्च कर जनवरी 2025 में अमेरिका जाने का फैसला किया। लेकिन 2 जनवरी को जब वह अमेरिका के एयरपोर्ट पर उतरी, तो कागजात पूरे नहीं होने के कारण अमेरिकी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एक महीने बाद, अब उसे भारत भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– Robbers and Kidnappers Arrested: लूटपाट व किडनैपिंग गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार, आरोपियों पर पहले से 11 मामले हैं दर्ज